Delhi Coronavirus: दिल्ली में एक हजार से नीचे आए मामले, मुख्यमंत्री बोले- ऐसा रहा तो इन गतिविधियों को जल्द देंगे मंजूरी

Delhi Coronavirus: दिल्ली में एक हजार से नीचे आए मामले, मुख्यमंत्री बोले- ऐसा रहा तो इन गतिविधियों को जल्द देंगे मंजूरी
X
Delhi Coronavirus:दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 956 नये मामले (New Cases Of Corona) सामने आये, जो लगभग पिछले दो महीने में दर्ज किये गये मामलों की सबसे कम संख्या रही। स्वास्थ्य विभाग (Health Minister) के आंकड़े में यह जानकारी दी गई है।

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना वायरस से लगातार मामले कम हो रहे है। कई महिनों बाद दिल्ली में एक हजार से कम मामले दर्ज किए गए है। इसी बीच, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 956 नये मामले (New Cases Of Corona) सामने आये, जो लगभग पिछले दो महीने में दर्ज किये गये मामलों की सबसे कम संख्या रही। स्वास्थ्य विभाग (Health Minister) के आंकड़े में यह जानकारी दी गई है। इसके अनुसार इस महामारी से 122 और मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर (Positive Rate) घटकर 1.19 प्रतिशत हो गई।

दिल्ली में 22 मार्च को इस संक्रमण के 888 मामले दर्ज किये गये थे और इसके बाद से पहली बार एक दिन में एक हजार से कम मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, इस महामारी से 122 और मरीजों की मौत होने से दिल्ली में मृतकों की संख्या बढ़कर 24,073 पर पहुंच गई। बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,072 मामले सामने आये थे और 117 मरीजों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण दर 1.53 प्रतिशत थी। शुक्रवार को 1,141 मामले सामने आये थे और 139 लोगों की मौत हुई थी, जबकि संक्रमण की दर 1.59 प्रतिशत थी।

नए मामलों की संख्या में गिरावट जारी रही तो ज्यादा गतिविधियों को मंजूरी दी जाएगी: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के करीब 900 नए मामले सामने आए हैं और अगर नए मामलों की संख्या में गिरावट जारी रहती है तो शहर में ज्यादा गतिविधियों को मंजूरी दी जाएगी। केजरीवाल ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार से धीरे-धीरे लॉकडाउन खत्म करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और यहां एक सप्ताह के लिए निर्माण गतिविधियों और फैक्टरियों को खोले जाने की इजाजत दी गई है। संक्रमण की दूसरी लहर से बेहद प्रभावित दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन हटाने की प्रक्रिया करीब छह सप्ताह से ज्यादा समय से लागू लॉकडाउन के बाद हो रही है।

Tags

Next Story