'AAP' नेता राघव चड्ढा हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट करके दी जानकारी

AAP नेता राघव चड्ढा हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट करके दी जानकारी
X
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने ट्वीट कर बताया है कि उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने कहा कि उनमें कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं। लेकिन उन्होंने खुद को कुछ दिनों के लिए होम आइसोलेट कर लिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझसे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेट करें और साथ कोरोना का टेस्ट भी करवाएं।

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार आ रहे है। कोरोना ने आम लोगों से लेकर खास लोगों तक अपना शिकार बनाया है। ऐसे में दिल्ली में कई नेता कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है। इसी बीच, आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने ट्वीट कर बताया है कि उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव (Corona Positive) आया है। उन्होंने कहा कि उनमें कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं। लेकिन उन्होंने खुद को कुछ दिनों के लिए होम आइसोलेट (Home Isolation) कर लिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझसे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेट करें और साथ कोरोना का टेस्ट भी करवाएं।

उन्होंने अपने साथि से अपील की है कि अगर उनमें कोई कोरोना के लक्ष्ण नजर आ तो वे जरूरी कदम उठाए। इसी बीच, दिल्ली में बुधवार को लगभग दो महीने बाद कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 370 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण की दर बढ़कर 0.52 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार तीन और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10,931 हो गई है।

राष्ट्रीय राजधानी में 370 से अधिक मामले चार जनवरी को सामने आए थे। उस दिन 384 लोगों में वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। बुलेटिन में कहा गया है कि बुधवार को संक्रमण के 370 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,42,030 हो गई है। दिल्ली में बुधवार को उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 1,900 हो गई। मंगलवार को उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,812 थी।

Tags

Next Story