दिल्ली में आज आए 7830 मामले, 83 लोगों की मौत

दिल्ली में आज आए 7830 मामले, 83 लोगों की मौत
X
दिल्ली में कोरोना वायरस का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। हर रोज सात हजार से ज्यादा मामलों ने सबकी चिंता बढ़ा दी है। बता दें कि आज फिर दिल्ली में 7 हजार 830 मामले सामने आए हैं। वहीं 83 लोगों की मौत भी हो गई है।

दिल्ली में कोरोना वायरस का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। हर रोज सात हजार से ज्यादा मामलों ने सबकी चिंता बढ़ा दी है। बता दें कि आज फिर दिल्ली में 7 हजार 830 मामले सामने आए हैं। वहीं 83 लोगों की मौत भी हो गई है।

दिल्ली में हर रोज आ रहे 7 हजार से ज्यादा मामले

दुनियाभर में कोरोना वायरस के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि दुनियाभर में कोरोना की दूसरी लहर तेज हो गई है। ऐसे में कई देशों ने लॉकडाउन का भी ऐलान कर दिया है। बता दें कि हाल ही में ब्रिटेन ने भी एक महीने के लिए देश में सख्त लॉकडाउन लगा दिया है। इसी क्रम में दिल्ली से भी डरा देने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में आज कोरोना के 7 हजार 830 मामले सामने आए हैं। वहीं 83 लोगों की मौत भी हो गई है। बता दें कि दिल्ली में आज कुल 6 हजार 157 लोग ठीक हुए हैं। ऐसे में कुल मामले बढ़कर 4 लाख 51 हजार 382 हो गए हैं।

देश में कोरोना के मामले 86 लाख के पार

देशभर में कोरोना के मामले 86 लाख को पार कर गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल मामले बढ़कर 86 लाख 36 हजार 011 हो गए हैं। हालांकि इनमें 80 लाख 42 हजार 996 लोग ठीक हो गए हैं। लेकिन 4 लाख 91 हजार 975 मामले अभी भी एक्टिव हैं। बता दें कि देशभर में कोरोना की वजह से 1 लाख 27 हजार 864 लोगों की मौत हो चुकी है।

Tags

Next Story