Delhi Coronavirus: दिल्ली में फिर 100 से नीचे आए मामले, चार और मरीजों की मौत, पॉजिटिव रेट 0.12 प्रतिशत रही

Delhi Coronavirus: दिल्ली में फिर 100 से नीचे आए मामले, चार और मरीजों की मौत, पॉजिटिव रेट 0.12 प्रतिशत रही
X
Delhi Coronavirus: पिछले 24 घंटों में कुल 76,468 परीक्षण किए गए वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,357 हो गयी जो बुधवार को 1,379 थी। दिल्ली में अब तक 14,07,943 मरीज ठीक हो चुके हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि घरों में पृथकवास में रह रहे मरीजों की संख्या घटकर 314 हो गयी जो एक दिन पहले 329 थी। निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या भी 1,599 से घटकर 1,349 हो गयी।

Delhi Coronavirus दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना के मामले 100 से नीचे दर्ज किए गए है। संक्रमण प्रसार लगातार कम हो रहा है। दिल्ली के लोग कोविड गाइडलाइंस (Covid Guidelines) का पालन कर रहे है। इस बीच, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित चार और मरीजों की मौत (Corona Deaths) हो गयी, वहीं संक्रमण के 91 नए मामले सामने आए (New Corona Cases) और संक्रमण दर 0.12 (Positive Rate) प्रतिशत रही। बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में 111 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए मामलों से अधिक है। नए मामलों के साथ ही दिल्ली में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 14,34,281 हो गयी वहीं मृतकों की संख्या 24,981 हो गयी। बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कुल 76,468 परीक्षण किए गए वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,357 हो गयी जो बुधवार को 1,379 थी। दिल्ली में अब तक 14,07,943 मरीज ठीक हो चुके हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि घरों में पृथकवास में रह रहे मरीजों की संख्या घटकर 314 हो गयी जो एक दिन पहले 329 थी। निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या भी 1,599 से घटकर 1,349 हो गयी।

एक दिन में कोरोना वैक्सीन की करीब 79 लाख खुराक दी गईं

राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कोविड रोधी टीके की कुल 78,93,609 खुराक दी जा चुकी हैं। दिल्ली सरकार ने जारी टीकाकरण बुलेटिन से यह जानकारी दी। बुलेटिन में बताया गया कि बुधवार को करीब 1,46,000 लोगों को टीका खुराक दी गई। इनमें से 1,21,810 को पहली खुराक तथा 24,415 को दूसरी खुराक दी गई। इसमें कहा गया कि बुधवार को जिन लोगों को टीके की खुराक दी गई, उनमें से 36,630 लोग 45-60 आयु वर्ग के थे जबकि 1,09,277 लोग 18-44 आयु समूह के थे।

तीसरी लहर की तैयारी कर रही एमसीडी

दिल्ली के तीनों नगर निगम कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों के तहत बच्चों के लिए विशेष कोविड देखभाल केंद्र स्थापित करेंगे। निगम अधिकारियों ने कहा कि ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कोरोना वायरस महामारी की संभावित तीसरी लहर बच्चों को अधिक प्रभावित करेगी, इसलिए पहले से तैयारी की जा रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि उत्तर दिल्ली नगर निगम ने अपने गिरधर लाल प्रसूति अस्पताल को बच्चों के लिए विशेष कोविड-19 देखभाल केंद्र में बदलने का फैसला किया है।

Tags

Next Story