Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर सरकार की पैनी नजर, CM केजरीवाल ने वैक्सीन लगवाने का किया अनुरोध

Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर सरकार की पैनी नजर, CM केजरीवाल ने वैक्सीन लगवाने का किया अनुरोध
X
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम उनके बड़े बेटे को दिल्ली सरकार में नौकरी भी देंगे। इससे पहले, दिल्ली में शुक्रवार को 431 कोरोना के नए मामले सामने आए है। जबकि एक दिन में कोरोना संक्रमण से 356 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी से 2 मौतें हो गई है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि राजधानी में कोरोना के मामले (Coronavirus) थोड़े बढ़े हैं, मैंने स्थिति पर नज़र रखी हुई है। घबराने की कोई बात नहीं है, मौतें अभी भी नियंत्रण में हैं। जो लोग वैक्सीन लगवाने (Corona Vaccine) के योग्य हैं मैं उनसे अपील करूंगा कि वो वैक्सीन लगवाएं क्योंकि वैक्सीन ही इसका समाधान है।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वाले लैब टेक्नीशियन राकेश जैन के परिवार से मिलकर उन्हें एक करोड़ रुपये का चैक सौंपा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम उनके बड़े बेटे को दिल्ली सरकार में नौकरी भी देंगे। इससे पहले, दिल्ली में शुक्रवार को 431 कोरोना के नए मामले सामने आए है। जबकि एक दिन में कोरोना संक्रमण से 356 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी से 2 मौतें हो गई है।


इससे पहले दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 409 नये मामले दर्ज किये गये। जो लगभग पिछले दो महीनों में एक दिन में सबसे अधिक मामले है जबकि संक्रमण की दर बढ़कर 0.59 प्रतिशत हो गई। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। नए मामलों के साथ ही दिल्ली में अब कुल संक्रमितों की संख्या 6,42,870 हो गई है। इसमें से अब तक कुल 6,29,841 मरीजों ने कोरोना महामारी को मात दे चुके है। जबकि कोरोना से दिल्ली में अब तक 10,936 लोगों की मौत हो चुकी है।

Tags

Next Story