Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना से बच्चे की मौत, नेत्रहीन माता-पिता की थी इकलौती संतान

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना की बहुत भयानक हालात देखने को मिल रहे है। यहां एक नेत्रहीन माता-पिता (Blind Parents) ने अपने बेटे को अस्पताल (Hospitals) में कोविड-19 (Covid Deaths) के कारण खो दिया है। जबकि उसका पिता एक अन्य अस्पताल में संक्रमण से जूझ रहा है। पूर्व भाजपा विधायक जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को पुरानी सीमापुरी के एक शव दाहगृह में बच्चे का अंतिम संस्कार (Funeral) किया। जितेंद्र सिंह ने बताया कि दो दिनों में यह दूसरी बार है जब इतने छोटे बच्चे का अंतिम संस्कार किया गया है। बच्चे का नाम कृशु बताया जा रहा है।
कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान 2,000 से अधिक अनजान लोगों का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार कर चुके सिंह (59) ने बुधवार शाम को उसी जगह के पास पांच महीने की परी को दफनाया था जहां कृशु अब हमेशा के लिए सो गया है। कृशु के एक रिश्तेदार ने बताया कि वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान था जो पूर्वी दिल्ली में दिलशाद गार्डन में रहते हैं। उन्होंने रोते हुए कहा कि दोनों माता-पिता नेत्रहीन हैं।
रिश्तेदार ने बताया कि कृशु की मां करीब 18 दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुई थी और चूंकि उसने बच्चे को स्तनपान कराया था तो वह भी बीमार हो गया। कुछ दिनों पहले कृशु को गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बृहस्पतिवार तड़के उसकी मौत हो गई। उसके पिता शशांक शेखर (26) ताहिरपुर के राजीव गांधी सुपर स्पैश्यिलिटी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं। बच्चे की मां ज्योति ने रोते हुए फोन पर बताया, ''उन्हें नहीं पता कि आज उन्होंने अपना प्यारा कृशु खो दिया है। कृपया उन्हें मत बताना। अब मैं उन्हें भी नहीं खोना चाहती।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS