Delhi Coronavirus: अरविंद केजरीवाल बोले- कोरोना बहुत बड़ी आपदा, Oxygen के लिए एक-दूसरे राज्यों की करनी होगी मदद

Delhi Coronavirus: अरविंद केजरीवाल बोले- कोरोना बहुत बड़ी आपदा, Oxygen के लिए एक-दूसरे राज्यों की करनी होगी मदद
X
केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ऑक्सीजन का कोटा और कौन सी कंपनी ये कोटा देगी ये तय करती है। दिल्ली में ऑक्सीजन नहीं बनती है, सारी ऑक्सीजन बाहर के राज्यों से आती है। ऑक्सीजन की कंपनियां जिन राज्यों में हैं, उनमें से कुछ राज्य सरकारों ने उन कंपनियों से दिल्ली के कोटे की ऑक्सीजन भेजनी रोक दी। उन्होंने कहा कि हमारा ऑक्सीजन का जो कोटा बढ़ा है, उसमें काफी ऑक्सीजन ओडिशा से आनी है।

Delhi Coronavirus Updates दिल्ली में बेकाबू कोरोना से स्थिति भयावह हो चुकी है। कोरोना की जंग में दिल्ली बेहद लाचार महसूस कर रही है। दिल्ली सरकार (Delhi Government) फिर भी एक-एक जिंदगी को बचाने के लिए जद्दोजहद कर रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind kejriwal) ने प्रेस कॉफ्रेंस (Press Conference) करके केंद्र सरकार (Central Government) को ऑक्सीजन (Oxygen) का कोटा बढ़ाने पर शुक्रिया अदा किया है। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ऑक्सीजन का कोटा और कौन सी कंपनी ये कोटा देगी ये तय करती है। दिल्ली में ऑक्सीजन नहीं बनती है, सारी ऑक्सीजन बाहर के राज्यों से आती है। ऑक्सीजन की कंपनियां जिन राज्यों में हैं, उनमें से कुछ राज्य सरकारों ने उन कंपनियों से दिल्ली के कोटे की ऑक्सीजन भेजनी रोक दी।

उन्होंने कहा कि हमारा ऑक्सीजन का जो कोटा बढ़ा है, उसमें काफी ऑक्सीजन ओडिशा से आनी है। बढ़े हुए कोटे की ऑक्सीजन को दिल्ली पहुंचने में कुछ दिन लग जाएंगे, हम कोशिश कर रहे हैं कि हवाईजहाज से ऑक्सीजन लाई जा सके। उन्होंने कहा कि ये बहुत बड़ी आपदा है, अगर इसमें हम हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु, गुजरात, पश्चिम बंगाल में बंट गए तो भारत नहीं बचेगा, इस वक्त हमें एक-दूसरे की मदद करनी है।

अगर दिल्ली में जरूरत से ज़्यादा ऑक्सीजन होगी तो हम दूसरे राज्यों को देंगे। राज्यों ने कहा कि दिल्ली का कोटा भी हम इस्तेमाल करेंगे, दिल्ली के ट्रक नहीं जाने देंगे। मैं केंद्र सरकार और दिल्ली हाईकोर्ट का शुक्रिया करना चाहता हूं, पिछले दो-तीन दिन में उन्होंने हमारी बहुत मदद की है जिसकी वजह से अब ऑक्सीजन दिल्ली पहुंचने लगी है। इससे पहले, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि आईसीयू बेड की दिक्कत है, हमने केंद्र सरकार से 700-800 ICU बेड देने का अनुरोध किया है।

दिल्ली में पिछले 3 दिन से ऑक्सीजन की गंभीर समस्या चल रही है। कल 378 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भी नहीं आ पाया था। इसलिए कल बहुत गंभीर समस्या आई थी। आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 24,638 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,30,179 हो गई। इसके अलावा 249 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की तादाद 12,887 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 85,364 राजधानी में संक्रमण की दर 31.28 प्रतिशत है।

Tags

Next Story