Delhi Coronavirus: दिल्ली में लगातार कम हो रहे कोरोना के मामले, पॉजिटिव रेट में भी सुधार, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े

Delhi Coronavirus: दिल्ली में लगातार कम हो रहे कोरोना के मामले, पॉजिटिव रेट में भी सुधार, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े
X
Delhi Coronavirus: कोरोना की स्थिति को देखने के लिए निगरानी केंद्र भी बनाया गया जिसका उद्धाघन बीते दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया था। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6456 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस महामारी से 262 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई जबकि संक्रमण की दर घटकर 10.40 फीसदी रह गई है, जो 11 अप्रैल के बाद सबसे कम है।

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना की स्थिति में काफी सुधार देखा जा रहा है। ये देश और दिल्लीवासियों के लिए अच्छी खबर है। कोरोना के मामले लगातार (New corona Cases) कम हो रहे है। वहीं पॉजिटिविटी रेट (Positive Rate) में भी तेजी से सुधार देखने को मिल रहा है। कोरोना की स्थिति को देखने के लिए निगरानी केंद्र भी बनाया गया जिसका उद्घाटन बीते दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने किया था। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6456 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं इस महामारी से 262 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई जबकि संक्रमण की दर घटकर 10.40 फीसदी रह गई है, जो 11 अप्रैल के बाद सबसे कम है। यह जानकारी दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन में दी गई है। यह लगातार तीसरा दिन है, जब दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या दस हजार से कम दर्ज हुई है। बहरहाल, शनिवार को कम जांच (62,059) होने के कारण संक्रमण के कम मामले सामने आए थे। दिल्ली में शनिवार को संक्रमण के 6430 मामले आए थे, जो सात अप्रैल के बाद सबसे कम हैं।

चिकित्सा विशेषज्ञ संक्रमण के मामलों में कमी आने का मुख्य कारण लॉकडाउन को बता रहे हैं। इस नये मामले के साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 13 लाख 96 हजार से अधिक मामले हो चुके है। वहीं दिल्ली में अब तक महामारी को 13,09,578 लोगों ने मात दे दी है। जबकि इस समय में दिल्ली में कुल 62,783 सक्रिय मामले है। जिसमें से 39211 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे है। दिल्ली में अब तक 21,506 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में रविवार को 62059 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसमें सबसे ज्यादा टेस्ट आरटीपीसीआर के माध्यम से किए गए।

Tags

Next Story