Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के मामलों में फिर हुई बढ़ोत्तरी, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े

Delhi Coronavirus दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में मामूली बढ़ात्तरी देखी गई है। वहीं संक्रमण से लगातार लोग मर रहे है। हालांकि पॉजिटिव (Positive) और रिकवरी (Recovery Rate) रेट में सुधार है। इस बीच, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 523 नए मामले (New Cases Of Corona) आए जबकि संक्रमण के कारण 50 लोगों की मौत (Corona Deaths) हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर (कुल जांचे गए नमूनों में संक्रमण पाए जाने का प्रतिशत) 0.68 प्रतिशत रही। नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को हुई मौतों के साथ दिल्ली में महामारी (Corona Pandemic) से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 24,497 हो गई है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 523 नए कोविड मामले, 50 मौतें और 1,161 रिकवरी दर्ज़ की गई; पॉजिटिविटी रेट 0.68% है। pic.twitter.com/1Mttz96Kvo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2021
दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 487 नए मामले आए थे और करीब ढाई महीने में सबसे कम 45 लोगों की मौत दर्ज की गई थी। आंकड़ों के मुताबिक बृहस्पतिवार को दिल्ली में 11 अप्रैल के बाद मौतों की संख्या 50 से कम थी। राष्ट्रीय राजधानी में 11 अप्रैल को 48 लोगों की मौत दर्ज की गई थी। वहीं, बृहस्पतिवार को संक्रमण दर 0.61 प्रतिशत रही। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 16 और 17 मार्च को दिल्ली में संक्रमण के क्रमश: 425 और 536 नए मामले सामने आए थे।
अब कुछ अस्पातलों में गैर कोरोना मरीज आने लगे
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट के साथ ही कुछ निजी अस्पातलों में गैर-कोविड-19 रोगियों की आमद में वृद्धि देखी जा रही है। देशभर में फैली कोरोना महामारी की दूसरी लहर से दिल्ली भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। इस दौरान रोजाना बड़ी संख्या में लोगों की मौतें हुईं। कई अस्पातलों में ऑक्सीजन आपूर्ति की किल्लत के चलते मुश्किलें और बढ़ गईं। अप्रैल की 19 तारीख के बाद से रोजाना मृतकों और संक्रमितों की संख्या में भारी इजाफा देखा गया। 20 अप्रैल को संक्रमण के 28 हजार से अधिक मामले आए और 277 रोगियों की मौत हुई। 22 अप्रैल को मृतकों की संख्या 306 रही। तीन मई को राजधानी में रिकॉर्ड 448 रोगियों की मौत हुई। हालांकि बीते कुछ दिन में संक्रमण के मामलों और संक्रमण दर में गिरावट देखी गई है। इस दौरान मृतकों की संख्या में भी कमी आई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS