Delhi Coronavirus: दिल्ली में फिर बढ़े कोरोना के मामले, 41 और लोगों की मौत, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े

Delhi Coronavirus दिल्ली में आज फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में मामूली बढ़त दर्ज की गई है। वहीं मौतों की संख्या में भी इजाफा दर्ज किया गया है। इसलिए दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने कोरोना को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बरतने से साफ इनकार किया है। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 0.44 प्रतिशत की संक्रमण दर (Positive Rate) के साथ कोविड-19 के 316 नए मामले सामने आए (New Corona cases) और 41 मौतें (Corona Deaths) हुईं। मंगलवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या और संक्रमण दर में सोमवार के आंकड़ों से थोड़ी वृद्धि देखी गई।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 316 नए मामले सामने आए, 521 रिकवरी और 41 मौतें रिपोर्ट हुईं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2021
कुल मामले: 14,29,791
कुल रिकवरी: 14,00,161
कुल मुत्यु: 24,668
सक्रिय मामले: 4,962 pic.twitter.com/gIxgSRmTIf
सोमवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कल कोविड-19 संक्रमण के 231 मामले आए थे, जो दो मार्च के बाद से सबसे कम है, संक्रमण दर 0.36 प्रतिशत थी। 36 मौतें हुई थी। नवीनतम बुलेटिन में कहा गया है कि एक दिन में 41 और लोगों की संक्रमण से मौत हुई जिससे यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 24,668 हो गई। रविवार को, दिल्ली में 34 मौतें हुई थी, जो लगभग दो महीनों में सबसे कम थी और 0.5 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 381 मामले आए थे।
इसी के साथ अब दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 14,29,791 हो गई है। जिसमें से अब तक कुल कुल रिकवरी 14,00,161 लोगों की हो चुकी है। वहीं, इस महामारी से अब तक कुल 24,668 लोगों की मौत हो चुकी हैँ। दिल्ली में इस समय 4,962 एक्टिव मामले मौजूद है। जिसमें से 1795 लोग होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे है। दिल्ली में अब तक एक करोड़ 94 लाख से ज्यादा लोगों के कोरोना जांच हो चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS