Delhi Coronavirus: दिल्ली में चार दिन बाद कम आए कोरोना के मामले, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े

Delhi Coronavirus: दिल्ली में चार दिन बाद कम आए कोरोना के मामले, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े
X
Delhi Coronavirus: दिल्ली में आज 197 नए मामले सामने आए है। वहीं इस कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से 168 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए। जबकि रविवार को कोरोना संक्रमण से 1 मरीज की मौत हो गई। इस नए संक्रमण के साथ ही दिल्ली में अब कुल संक्रिमतों से संख्या 6,39,289 हो गई है।

Delhi Coronavirus दिल्ली समेत देश के बड़े शहरों में कोरोना का यू टर्न हो रहा है। कई राज्यों में कोरोना (Coronavirus) का फैलाव बहुत तेजी से देखा जा रहा है। इसको देखते हुए कई शहरों में लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू (Lockdown And Night Curfew) भी लगाया गया है। वहीं दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है। राजधानी में चार दिनों से 200 से ऊपर मामले आ रहे थे। जिसके बाद दिल्ली सरकार (Delhi Government) और प्रशासन ने बचाव और रोकथाम के लिए कई महत्वपूर्ण भी लिए।

इसी बीच, दिल्ली में आज 197 नए मामले सामने आए है। वहीं इस कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से 168 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए। जबकि रविवार को कोरोना संक्रमण से 1 मरीज की मौत हो गई। इस नए संक्रमण के साथ ही दिल्ली में अब कुल संक्रिमतों से संख्या 6,39,289 हो गई है। जिसमें से अभी तक 6,27,044 मरीज स्वस्थ होकर इस महामारी को मात देकर चुके हैं। वहीं इस बीमारी से राजधानी में 10,910 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

दिल्ली में इस समय 1,335 सक्रिय मामले है। इसमें से 691 लोग होम आइसोलेशन रहकर अपना इलाज करवा रहे है। दिल्ली में पॉजिटिव रेट 0.34 फीसदी पर पहुंच गई है। आपको बता दें कि होम आइसोलेशन और पॉजिटिव रेट का आंकड़ा बीते कुछ दिनों में ज्यादा बढ़े हैं। जो कि दिल्ली के लोगों में चिंता बढ़ाने वाली बात है। दिल्ली में कोविड अस्पतालों में 11 हजार के आस-पास बेड खाली है। अन्य पर मरीजों का उपचार चल रहा हैं।

दिल्ली में रविवार को 57772 लोगों की कोरोना जांच की गई है। जिसमें से 39070 लोगों की आरटीपीसीआर के माध्यम से टेस्ट किया गया है। जबकि 18702 लोगों की रैपिड एंटीजन के माध्यम से टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली में अब तक 1 करोड़ 23 लाख से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। मामले बढ़ने के साथ ही कटेंनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 500 के करीब हो गई है। जानकारी के बता दें कि दिल्ली में दूसरे चरण की कोरोना टीकाकरण अभियान 1 मार्च से शुरू होने वाला है। जिसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। इस चरण में 45 से 65 वर्ष तक के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।

Tags

Next Story