Delhi Coronavirus: कोविड गाइडलाइंस पालन करवाने का नया तरीका, जानें क्या है 'कोरोना रक्षक', दिल्ली पुलिस की हो रही तारीफ

Delhi Coronavirus: कोविड गाइडलाइंस पालन करवाने का नया तरीका, जानें क्या है कोरोना रक्षक, दिल्ली पुलिस की हो रही तारीफ
X
दिल्ली पुलिस ने लोगों को मास्क पहनने और कोरोना के नियमों का पालन करवाने के लिए कोरोना रक्षक की अनूठी पहल की है। इस दौरान सड़कों पर जो भी बिना मास्क या सोशल डिस्टेंसिंग के नहीं दिखाई दे रहे है पुलिस उनको गुलाब का फूल देकर उनको जागरुक कर रही है। पुलिस ने कहा कि हम उन लोगों को फूल दे रहे हैं, जो कोरोना के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।

Delhi Coronavirus दिल्ली समेत देशभर में कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) जारी है। हालांकि दिल्ली में लगातार मामले कम हो रहे है। पॉजिटिविटी रेट (Positive Rate) में काफी सुधार देखने को मिल रहा है। दिल्ली में कोरोना से हालात ठीक होते दिखाई दे रहे है। क्योंकि दिल्लीवासियों और कोरोना योद्धाओं (Corona Warriors) ने मिलकर इस हालात को ठीक करने में अहम योगदान दे रहे हैं। महामारी (Corona Pandemic) की गंभीरता और इसके नुकसान को देखते हुए कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन कर रहे है। जिसके कारण हम कोरोना पर काबू पाते नजर आ रहे है। इसलिए लोगों को कोरोना गाइडलाइंस (Covid Guidelines) का पालन करवाने के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बेहद अनोखा तरीका अपनाया है। उन्होंने आज 'कोरोना रक्षक' (Corona Rakshak) की शुरुआत की है।

दिल्ली पुलिस ने लोगों को मास्क पहनने और कोरोना के नियमों का पालन करवाने के लिए कोरोना रक्षक की अनूठी पहल की है। इस दौरान सड़कों पर जो भी बिना मास्क या सोशल डिस्टेंसिंग के नहीं दिखाई दे रहे है पुलिस उनको गुलाब का फूल देकर उनको जागरुक कर रही है। पुलिस ने कहा कि हम उन लोगों को फूल दे रहे हैं, जो कोरोना के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। उधर, दिल्ली पुलिस कोविड-19 संबंधी अपराधों के 660 से अधिक मामले दर्ज कर चुकी है और 300 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस द्वारा साझा किये गए आंकड़ों के अनुसार 13 अप्रैल से 18 मई के बीच ऑक्सीजन सिलेंडरों और कोरोना वायरस दवाओं की कथित जमाखोरी तथा कालाबाजारी के 109 जबकि कोविड-19 संबंधी मदद दिलाने के बहाने लोगों के साथ कथित धोखाधड़ी के 492 मामले दर्ज किये गए हैं। उन्होंने कहा कि कुल 312 लोगों को पकड़ा गया है। आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य में 31 मई तक लॉकडाउन लगाने का एलान कर दिया है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 1600 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि अब राज्य में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं और 31 मई से धीरे-धीरे अनलॉक करना शुरू करेंगे।

Tags

Next Story