दिल्ली में कोरोना का तांडव, शवों को जलाने के लिए लकड़ियों से लेकर श्मशान घाट में कम पड़ी जगह, अब यहां होगा अंतिम संस्कार

दिल्ली में कोरोना का तांडव, शवों को जलाने के लिए लकड़ियों से लेकर श्मशान घाट में कम पड़ी जगह, अब यहां होगा अंतिम संस्कार
X
ठेकेदार ने बताया कि कोरोना से मरे मरीजों के शव जलाने के लिए जगह के साथ-साथ लकड़ियां भी कम पड़ गई हैं। लाश जलाने के लिए कुछ लकड़ियां एमसीडी की तरफ से आ रही हैं तो कुछ कोई और भेज देता है। हालात काफी खराब हैं।

Delhi Coronavirus Update दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। रोजाना संक्रमण के हजारों (Corona Positive) मामले सामने आ रहे है। जबकि कोरोना के कारण सैकड़ों लोगों की जान (Covid Deaths) जा रही है। वहीं दिल्ली के अस्पतालों (Delhi Hospitals) ने भी मरीजों को भर्ती करने से मना कर दिया है। जिसके कारण मरीजों की हालत बेहद खराब होने लगी है। कोरोना से मौतें के आंकड़े इतने बढ़ने लगे है कि श्माशान घाटों (Cremation Grounds) पर लाश जलाने के लिए लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। इसी लिए एमसीडी (MCD) ने फैसला किया है कि कोविड (Covid19) से मरे मरीजों का शव अब पार्कों (Park) में जलाया जाएगा। ठेकेदार ने बताया कि कोरोना से मरे मरीजों के शव जलाने के लिए जगह के साथ-साथ लकड़ियां भी कम पड़ गई हैं। लाश जलाने के लिए कुछ लकड़ियां एमसीडी की तरफ से आ रही हैं तो कुछ कोई और भेज देता है। हालात काफी खराब हैं।

सराय काले खां के पार्क में हो रहे अंतिम संस्कार

दिल्ली के सराय काले खां में आलम कुछ ऐसा है कि रूह छोड़ चुकी शरीरों के दाह संस्कार के लिए पार्क में अंतिम संस्कार की व्यवस्था बनाई जा रही है। ऐसा नहीं है कि दिल्ली के सराय काले खां में श्मशान घाट नहीं हैं। श्मशान घाट तो हैं लेकिन रोजाना मौतें इतनी ज्यादा हो रही हैं कि श्मशान घाट पर समय से सभी का अंतिम संस्कार हो सके, ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है। सराय काले खां के हरे-भरे पार्क में जहां लोग टहलने और हवा खाने आते थे, अब यहां लोगों की चिताओं को अग्नि देने की व्यवस्था की जा रही है।

शवों को जलाने के लिए 50 प्लेटफॉर्म तैयार

सराय काले खां में पार्क में लाश जलाने के लिए नए प्लेटफार्म तैयार किए जा रहे हैं। फिलहाल यहां 20 प्लेटफॉर्म तैयार किए जा रहे हैं। जबकि पार्क के दूसरे हिस्से में ही 50 प्लेटफॉर्म तैयार किया जा रहा है। प्लेटफॉर्म तैयार करने वाले ठेकेदार का कहना है कि लाशें इतनी आ रही हैं कि श्मशान घाट छोटा पड़ गया है। इसलिए यह बनाया जा रहा है।

Tags

Next Story