Video Viral: कार में बिना मास्क लगाए जा रहा था कपल, पुलिस ने रोका तो महिला ने शुरू कर दी बदतमीजी, फिर...

Delhi Weekend Curfew दिल्ली के दरियागंज (Daryaganj) इलाके में एक कपल को मास्क नहीं (With out Mask) पहनने पर पुलिस (Delhi Police) ने रोका तो उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ कथित रूप से बदतमीजी की, जिसके बाद व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया। इनकी पहचान पटेल नगर निवासी पंकज और उसकी पत्नी आभा के तौर पर हुई है। सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हुए वीडियो में पति-पत्नी (Husband Wife) को पुलिसकर्मियों से साथ बदतमीजी करते हुए देखा जा सकता है। पुलिस के अनुसार घटना शाम करीब साढ़े चार बजे की है।
कार में जा रहे एक दंपति को मास्क नहीं पहनने पर जब पुलिसकर्मियों ने रोका और मास्क नहीं पहनने का कारण पूछा तो महिला पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी करने लगी और कहा कि वे जुर्माना नहीं देंगे। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस से झगड़ा रहे इन लोगों को दरियागंज थाने ले जाकर पुरुष को गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल दिल्ली के दरियागंज में वीकेंड कर्फ्यू पर जब पुलिस ने बिना मास्क के कार में घूम रहे कपल को रोका तो उसमें सवार महिला आग बबूला हो गई।
कार में बैठी महिला ने पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी शुरू कर दी और घंटो सड़क पर ड्रामा चलता रहा। महिला ने धौंस देते हुए कहा कि मेरा बाप भी पुलिस में है। मेरा बाप भी एक एसआई है। आ गए मास्क के नाम पर चालान मांगने भिखमंगे। पुलिस ने जब मास्क नहीं पहनने का कारण पूछा तो महिला ने कहा कि मैं तो इसको किस भी करूंगी। रोक सको तो रोक लो। कपल के पास न तो कर्फ्यू पास था और न ही फेस पर मास्क।
महिला ने पुलिसकर्मियों को अपशब्द भी कहे। आरोपी महिला ने कहा कि कोई कोरोना नहीं है बेवजह लोगों को परेशान किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने थाने से महिला स्टाफ को बुलाकर उनकी मदद से कपल को थाने ले आई। पुलिस ने मध्य दिल्ली के पटेल नगर निवासी पंकज और उसकी पत्नी आभा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दिल्ली में बीते कुछ दिन से संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS