दिल्ली में हटाए गए सभी कोरोना प्रतिबंध, CM केजरीवाल बोले मास्क ना पहनने पर...

दिल्ली में हटाए गए सभी कोरोना प्रतिबंध, CM केजरीवाल बोले मास्क ना पहनने पर...
X
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के प्रकोप में कमी होते ही डीडीएमए (Delhi Disaster Management Authority) ने सभी प्रतिबंधों को खत्म कर दिया है।

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के प्रकोप में कमी होते ही डीडीएमए (Delhi Disaster Management Authority) ने सभी प्रतिबंधों को खत्म कर दिया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इसकी जानकारी दी।

केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि डीडीएमए (DDMA) ने सभी प्रतिबंधों को वापस लिया है क्योंकि स्थिति में सुधार हो रहा है और लोगों को नौकरियों के नुकसान के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने आगे लिखा 1 अप्रैल से दिल्ली के स्कूल पूरी तरह ऑफलाइन काम (Offline work ) करेंगे। मास्क (mask) नहीं पहनने पर जुर्माना कम किया गया है। अब 500 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। इससे पहले मास्क नहीं पहनने पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा था। वहीं, कोविड (covid -19) के उचित व्यवहार का पालन करते हुए सभी स्थितियां जस की तस बनी हुई हैं। इस पर सरकार कड़ी नजर रखेगी।

Tags

Next Story