कोरोना संकट : डीडीएमए की समीक्षा बैठक हुई खत्म, दिल्ली में और बढ़ाए जा सकते हैं प्रतिबंध

दिल्ली में कोरोना वायरस (corona virus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) ने सभी से सावधानी बरतने की अपील की। इस बीच सोमवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (delhi disaster management authority) ने राज्य में कोरोना (corona virus) की स्थिति पर समीक्षा बैठक पूरी की है।
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के होटल, रेस्टोरेंट में खाने-पीने पर रोक लग सकती है। सूत्रों ने बताया कि हालांकि डीडीएमए (ddma) की बैठक में लॉकडाउन (lockdown) नहीं लगाने का फैसला किया गया है, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पाबंदियां बढ़ने की संभावना है। इसके तहत होटल और रेस्टोरेंट (restaurant) में खाने-पीने पर रोक लगाने के साथ ही खाना पैक कर घर ले जाने की इजाजत दी जाएगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने रविवार को कोरोना संक्रमित ( corona infected) होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा था कि वह लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते हैं। लेकिन आप मास्क पहनकर घर से बाहर निकलें। हमारी कोशिश है कि दिल्ली में कम से कम पाबंदियां लगाई जाएं, ताकि लोगों की रोजी-रोटी पर कोई असर न पड़े।
बात दे पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 22 हजार 751 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कोरोना से संक्रमित ( corona infected) लोगों की कुल संख्या 15 लाख 49 हजार 730 हो गई है। वही कोरोना की चपेट में आए 17 मरीजों ने अपना दम तोड़ दिया है। जिसके बाद दिल्ली में अब तक 25 हजार 160 लोगों की मौत हो गयी है। वही दिल्ली में 1000 पुलिसकर्मी (delhi police) भी कोरोना की चपेट में आ गए है। जिसमें कई बड़े अफसर भी शामिल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS