Delhi Coronavirus: दिल्ली सरकार का आदेश, आईसीयू बेड के लिए जल्द बाईपैप मशीनें खरीदी जाएं

Delhi Coronavirus: दिल्ली सरकार का आदेश, आईसीयू बेड के लिए जल्द बाईपैप मशीनें खरीदी जाएं
X
Delhi Coronavirus: इन मशीनों के आने से नए आईसीयू बिस्तर तुरंत उपयोग के लायक हो जाएंगे। अधिकारी ने बताया कि वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) से 1,200 बाईपैप मशीनें तुरंत खरीदी जाएंगी।

दिल्ली में जिस तरह से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। इसे लगता कोरोना के खिलाफ और तैयारी करने की जरूरत है। क्योंकि पिछले कई दिनों से दिल्ली में 100 से ज्यादा संक्रमितों की मौतें हो रही है। वहीं हजारों की संख्या में मामले सामने आ रहे है। ऐसे में दिल्ली के अस्पतालों में आइसीयू बेड की कमी न हो इसी बाबत में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नये आईसीयू बिस्तरों के लिये तत्काल 1,200 बाईपैप मशीनें खरीदने का निर्देश दिया है। इन मशीनों के आने से नए आईसीयू बिस्तर तुरंत उपयोग के लायक हो जाएंगे।

अधिकारी ने बताया कि वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) से 1,200 बाईपैप मशीनें तुरंत खरीदी जाएंगी। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोविड-19 के कारण मृत्यु दर बढ़ने का जिम्मेदार पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण को ठहराया था और उम्मीद जताई थी कि आगामी दो से तीन हफ्ते में हालात सुधरेंगे। पिछले 24 घंटे में 6224 संक्रमण के नये मामले मिले है। जबकि 4993 मरीज कोरोना वायरस से ठीक होकर अपने घर चले गये है। कोरोना के कारण एक दिन में 109 मौतें हुई है।

दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 10.14 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.89 फीसदी दर्ज किया गया है। देश की राजधानी में अभी रिकवरी रेट 91.28 प्रतिशत है। जबकि एक्टिव मरीज 7.12 प्रतिशत है। इस नये संक्रमण को मिला कर दिल्ली में अब कुल 5 लाख 40 हजार से अधिक मामले हो चुके है। जिसमें से 4 लाख 93 हजार से अधिक लोग कोरोना महामारी को मात दे चुके है। वहीं दिल्ली में अब तक 8621 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में इस समय 38,501 एक्टिव मरीज हैं जिसमें से 22246 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे है।

Tags

Next Story