Delhi Coronavirus: दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस की रणनीति में किया बदलाव, जानें क्यों बढ़ रहे मामले

Delhi Coronavirus: दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस की रणनीति में किया बदलाव, जानें क्यों बढ़ रहे मामले
X
विशेषज्ञों ने कोविड-19 के मामलों में दैनिक बढ़ोतरी का जो अनुमान लगाया है, संख्या उस स्तर तक शायद न पहुंचे, लेकिन हम तैयार रहना चाहते है। सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के कारण यह कहना बहुत जल्दबाजी है कि क्या 'तीसरी लहर' आ गई है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली सरकार ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है, कोविड-19 की जांच और संपर्क में आए लोगों का बेहद तेजी से पता लगाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 मरीजों के पूरे परिवार और करीबी संपर्कों की जांच हो रही है, यहां तक कि ऐसे लोगों की भी जांच की जा रही है जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं, इसलिए संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दिख रही है।

विशेषज्ञों ने कोविड-19 के मामलों में दैनिक बढ़ोतरी का जो अनुमान लगाया है, संख्या उस स्तर तक शायद न पहुंचे, लेकिन हम तैयार रहना चाहते है। सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के कारण यह कहना बहुत जल्दबाजी है कि क्या 'तीसरी लहर' आ गई है। आपको बता दें पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5673 नये संक्रमित मामले मिले है। वहीं कोरोना वायरस के कारण 40 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक दिन में कोरोना वायरस को मात देने की संख्या 4128 रही हैं।

इस नये मामलों के साथ ही दिल्ली में अब कुल संक्रमितों की संख्या 3 लाख 70 हजार से ज्यादा हो गई है। दिल्ली में अब तक 3 लाख 32 हजार से ज्यादा मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दे चुके है। दिल्ली में अब तक 6396 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में इस समय 29378 सक्रिय मरीज है जिसमें से 16822 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे है। आधे से ज्यादा मरीज कोविड अस्पतालों में अपना उपचार करवा रहे है। दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 3047 हो गई है।

Tags

Next Story