Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना की 'चौथी लहर' युवाओं पर भारी, सत्येंद्र जैन ने दी जानकारी

Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर युवाओं पर भारी, सत्येंद्र जैन ने दी जानकारी
X
Delhi Coronavirus: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने दिल्ली के लोगों को अहम जानकारी दी है। उन्होंने ने कहा कि कोरोना वायरस के काफी सारे नए मामले युवाओं के हैं। दिल्ली में संक्रमण दर 6 प्रतिशत पार गई है। इस बार कोरोना काफी तेज़ी से फैल रहा है लेकिन मौतें कम हैं। दिल्ली में अभी वैक्सीन का चार-पांच दिन का स्टॉक है।

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना का ग्राफ (Corona Graph) लगातार बढ़ रहा है। बीते दिन लगातार दूसरे दिन 5000 से अधिक मामले सामने आए है। वहीं पॉजिटिव रेट (Positive Rate) में भी भारी इजाफा देखा गया है। बुधवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus Cases) के 5,506 नए मामले सामने आए जो इस साल एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अनुसार नए मामलों के साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,90,568 हो गए हैं। दिल्ली में कोविड-19 (Covid 19) से 20 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 11,133 पर पहुंच गई।

इस सिलसिले में आज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने दिल्ली के लोगों को अहम जानकारी दी है। उन्होंने ने कहा कि कोरोना वायरस के काफी सारे नए मामले युवाओं के हैं। दिल्ली में संक्रमण दर 6 प्रतिशत पार गई है। इस बार कोरोना काफी तेज़ी से फैल रहा है लेकिन मौतें कम हैं। दिल्ली में अभी वैक्सीन का चार-पांच दिन का स्टॉक है।

इससे पहले, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि कोरोना महामारी के इस दौर में इस साल विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आइए संकल्प लें कि कोरोना से बचाव के सभी नियमों का नियमित तौर पर पालन करेंगे और संक्रमण को फैलने से रोकेंगे।

अपना और अपने परिवार का ख़्याल रखें, स्वस्थ रहें। आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर अपने चरम है। इस समय कोरोना युवाओं को ज्यादा अपना शिकार बना रह है। जिसके कारण ज्यादा से ज्यादा संख्या में मरीज मिल रहे है। इसलिए दिल्ली में कोविड नियमों का पालन करना आवश्यक हो हो गया है। बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के बाहर मत जाए।

Tags

Next Story