Delhi Coronavirus: गोपाल राय को अस्पताल से मिली छुट्टी, अभी घर में रहेंगे आइसोलेट

Delhi Coronavirus: गोपाल राय को अस्पताल से मिली छुट्टी, अभी घर में रहेंगे आइसोलेट
X
Delhi Coronavirus: बीते 26 नवंबर को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कोरोना संकमित पाए गए थे। गोपाल राय ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि शुरुआती लक्षणों के बाद कोरोना टेस्ट कराया था।

दिल्ली में कोरोना से हालात अब सुधरने लगे है। लेकिन हाली में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कोरोना से संक्रमित हो गये थे जिन्हें कल रात को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। दिल्ली पर्यावरण मंत्री का कार्यालय ने बताया कि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय को कल शाम मैक्स अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उनकी हालत स्थिर है और वो घर में आइसोलेशन में रहेंगे। कोरोना वायरस संक्रमित आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बीते 26 नवंबर को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कोरोना संकमित पाए गए थे। गोपाल राय ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि शुरुआती लक्षणों के बाद कोरोना टेस्ट कराया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसलिए मैं उन सभी लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने का आग्रह करूंगा, जो पिछले कुछ दिनों में मेरे संर्पक में आए हैं। कृपया वो अपना ध्यान रखें और टेस्ट करवा लें। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

आपकों बता दें कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 4,906 नए कोरोना के मामले सामने आये हैं। जबकि संक्रमित हुये मरीजों से ज्यादा 6,325 लोग ठीक होकर अपने घर लौट गये। वहीं कोरोना वायरस के कारण 68 मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या पांच लाख 66 हजार 648 हो गई है, जिसमें करीब पांच लाख 22 हजार 491 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक दिल्ली में कोरोना से 9066 लोग दम तोड़ चुके हैं। दिल्ली में अब केवल 35091 सक्रिय मरीज हैं।

Tags

Next Story