Delhi Coronavirus: जीटीबी अस्पताल के बाहर लगी मरीजों की भीड़, ऑक्सीजन और बेड न मिलने से परिजन परेशान

Delhi Coronavirus: जीटीबी अस्पताल के बाहर लगी मरीजों की भीड़, ऑक्सीजन और बेड न मिलने से परिजन परेशान
X
जीटीबी अस्पताल के बाहर लोग मरीजों को भर्ती कराने के लिए खड़े हैं। एक व्यक्ति ने कहा कि रात में ब्लैक में 40 हजार रुपये का ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदा। अब वो भी खत्म हो गया है। यहां देखने आया हूं, यहां न बेड है न ही ऑक्सीजन है। सरकार कुछ करे, कम से कम गैस की व्यवस्था करा दे।

दिल्ली में कोविड महामारी से स्थिति अनियंत्रित होती जा रही है। मरीजों के परिजन बेहद परेशान है। क्योंकि कई-कई घंटों से दिल्ली के अस्पतालों के बाहर खड़े है लेकिन उनको न बेड मिल रहा है न ही ऑक्सीजन। इसी बीच, जीटीबी अस्पताल के बाहर लोग मरीजों को भर्ती कराने के लिए खड़े हैं। एक व्यक्ति ने कहा कि रात में ब्लैक में 40 हजार रुपये का ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदा। अब वो भी खत्म हो गया है। यहां देखने आया हूं, यहां न बेड है न ही ऑक्सीजन है। सरकार कुछ करे, कम से कम गैस की व्यवस्था करा दे।

उधर, सर गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन डॉ.डी.एस.राणा ने कहा कि कोरोना के मामले जैसे-जैसे बढ़ रहे हैं, हमारी मांग और आपूर्ति का अंतर भी बढ़ता जा रहा है, हमें इंफ्रास्ट्रक्चर फैसिलिटी को बढ़ाना होगा। लोग कोरोना उपयुक्त व्यवहार का पालन करें और पैनिक ना करें।

इससे पहले, दिल्ली के पेंटामेड अस्पताल में सिर्फ 1.5 घंटे का मेडिकल ऑक्सीजन बचा है। कैजुअल्टी के सीएमओ ने बताया कि हमारे पास सिर्फ 1.5 घंटे की ऑक्सीजन है। यहां करीब 60 मरीज भर्ती हैं, जिनमें 10-11 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। उनको बहुत ज्यादा ऑक्सीजन चाहिए। हम लगे हैं कि कहीं से भी ऑक्सीजन मिल जाए।

Tags

Next Story