कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का उल्लंघन करने पर दिल्ली सरकार सख्त, इस बाजार को बंद करने का दिया निर्देश

कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का उल्लंघन करने पर दिल्ली सरकार सख्त, इस बाजार को बंद करने का दिया निर्देश
X
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी (corona epidemic) का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इस पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार (Delhi government) की ओर से कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी (corona epidemic) का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इस पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार (Delhi government) की ओर से कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं। इसके बावजूद ज्यादातर इलाकों में लोग कोरोना प्रोटोकॉल (corona protocol) का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही नजारा दिल्ली के करावल नगर (karawal nagar) इलाके में देखने को मिला है।

जहां कोविड नियमों (covid rules) का उल्लंघन कर वहां के बाजार को दो हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है।यहां लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं। लोग बिना मास्क लगाए बाजार में खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। बाजार में लोगों की लापरवाही को देखते हुए करावल नगर इलाके को दो हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है। यानी दो हफ्ते तक दुकानें नहीं खुलेंगी और अगर किसी तरह की लापरवाही सामने आती है तो और कड़े फैसले लिए जा सकते हैं।

दरअसल, नए साल की सुबह से ही रेस्टोरेंट (restaurant) और कई दुकानों पर भीड़-भाड़ का माहौल था, वही सड़क के किनारे खाने-पीने से जुड़ी रेहड़ी-पटरी (street street) पर भी लोगों का जमावड़ा भी लग गया। लोगों की भीड़ देखकर साफ है कि कोरोना संक्रमण (corona infection) के बढ़ते मामलों को लेकर अभी भी लोगों में विशेष सतर्कता नहीं है, जबकि सम-विषम नियम ( odd-even rules) को लेकर कई बाजारों में लापरवाही बरती गई, लेकिन इन सबके बीच लापरवाही बरती जा रही है।

पुलिस व प्रशासनिक टीम कहीं नजर नहीं आई। वहीं मंदिरों में भी भगवान के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ परिवार के साथ पहुंची, लेकिन द्वारका और पंजाबी बाग स्थित इस्कॉन मंदिर (iskcon temple) में भीड़ प्रबंधन के बेहतर इंतजाम देखने को मिले। त्योहारी माहौल के बीच सड़कों पर ट्रैफिक की रफ्तार भी थोड़ी धीमी रही।

Tags

Next Story