Delhi Coronavirus: लॉकडाउन ने ऑटो रिक्शा चालकों पर डाला गहरा प्रभाव, बोले- मुश्किल से चल रहा घर का खर्चा

Delhi Coronavirus: लॉकडाउन ने ऑटो रिक्शा चालकों पर डाला गहरा प्रभाव, बोले- मुश्किल से चल रहा घर का खर्चा
X
Delhi Coronavirus: एक ऑटो रिक्शा चालक ने बताया कि सड़क पर सवारी नहीं है जो सवारी मिलती है वो भी आधे ही पैसे दे रही है। बहुत मुश्किल से घर का खर्चा चल रहा है। दिल्ली सरकार के राजधानी दिल्ली में ऑटो रिक्शा चालकों को 5,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा पर दूसरे ऑटो रिक्शा चालक ने कहा कि अभी पैसे नहीं आए हैं। पिछली बार कुछ ही लोगों को पैसे मिले थे।

Delhi Coronavirus राजधानी दिल्ली में लगे लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से ऑटो रिक्शा चालकों (Auto Taxi Drivers) की आमदनी प्रभावित हो रही है। कोरोना महामारी में लगे लॉकडाउन से गरीब, मजदूर और ऑटो रिक्शा चालकों पर दुखों पहाड़ टूट पड़ा है। उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। उनको परिवार को चलाने में समस्या आ रही है। ऐसे में, एक ऑटो रिक्शा चालक ने बताया कि सड़क पर सवारी नहीं है जो सवारी मिलती है वो भी आधे ही पैसे दे रही है। बहुत मुश्किल से घर का खर्चा चल रहा है।

दिल्ली सरकार के राजधानी दिल्ली में ऑटो रिक्शा चालकों को 5,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा पर दूसरे ऑटो रिक्शा चालक ने कहा कि अभी पैसे नहीं आए हैं। पिछली बार कुछ ही लोगों को पैसे मिले थे। आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के कारण समाज के कई वर्गों पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है। जिसे लेकर दिल्ली सरकार ने घोषणा की थी कि गरीब, मजदूर से लेकर ऑटो-टैक्सी चालकों तक की आर्थिक सहायता की जाएगी।

इस क्रम में शुक्रवार को दिल्ली मंत्रिमंडल ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर और लॉकडाउन से प्रभावित पारा-ट्रांजिट वाहनों के सार्वजनिक सेवा बैज धारकों (चालकों) को पांच-पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद देने के प्रस्ताव को शुक्रवार को मंजूरी दे दी। दिल्ली के परिवहन विभाग ने एक बयान में बताया कि वर्ष 2020 के लाभार्थियों को फिर से आवेदन नहीं करना होगा और उनके आधार से जुड़े खाते में सीधे 5000 रुपये आ जाएंगे।

Tags

Next Story