Delhi Coronavirus: दिल्ली में फिर डराने लगा कोरोना, एक महीने बाद आए सबसे ज्यादा केस, जानें पिछले 24 घंटे के मामले

Delhi Coronavirus: दिल्ली में फिर डराने लगा कोरोना, एक महीने बाद आए सबसे ज्यादा केस, जानें पिछले 24 घंटे के मामले
X
Delhi Coronavirus:दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 261 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। जिससे राष्ट्रीय राजधानी में अब तक मरने वालों की संख्या 10,915 हो गई है।

Delhi Coronavirus दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। पिछले एक महीने में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। जो कि दिल्ली के लोगों को डराने वाले है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) बढ़ते मामले को लेकर संज्ञान लिया है। वहीं मामले को कम करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे है। इसी बीच, दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 261 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। जिससे राष्ट्रीय राजधानी में अब तक मरने वालों की संख्या 10,915 हो गई है।

दिल्ली में एक दिन में 143 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए। नए मामले बुधवार को 66,432 लोगों की कोविड-19 के लिए हुई जांच में सामने आए। नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, नये मामलों के साथ दिल्ली में अब कुल संक्रमितों की संख्या 6.40 लाख से अधिक हो गया। दिल्ली में संक्रमण का इलाज करा रहे रोगियों की संख्या बुधवार के 1584 से बढ़कर बृहस्पतिवार को 1701 हो गई, जबकि संक्रमण की दर बढ़कर 0.39 फीसदी हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोविड-19 के 240 नए मामले आए थे और संक्रमण की दर 0.35 फीसदी थी।

दिल्ली में बीते दिन 66432 लोगों की कोरोना टेस्ट किए गए जिसमें सबसे ज्यादा टेस्ट 43460 आरटीपीसीआर के माध्मय से किए गए। जबकि रैपिड एंटीजन के माध्यम से 22972 टेस्ट किए गए हैँ। राजधानी में अब तक 1 करोड़ 26 लाख लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं। दिल्ली में प्रति 10 लाख 70 हजार के करीब जांच की जा रही हैँ। संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 585 हो गई है। आपको बता दें कि दिल्ली में बृहस्पतिवार को 28 हजार लोगों को कोविड-19 टीके लगाए गए। इनमें से 14,328 टीके वरिष्ठ नागरिकों को लगाए गए।

Tags

Next Story