Delhi Coronavirus: कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर 1200 से अधिक लोगों पर लगा जुर्माना

Delhi Covid Guidelines दिल्ली में कोविड दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर 1,200 से अधिक लोगों पर जुर्माना (Challan) लगाया गया। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के अतिरिक्त पीआरओ अनिल मित्तल द्वारा शनिवार को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को 1,260 चालान काटे गए जिनमें से 1,068 चालान मास्क (Mask) नहीं लगाने और 192 चालान सामाजिक दूरी (Social Distancing) का पालन नहीं करने पर काटे गए। पुलिस ने 19 अप्रैल से 11 जून के बीच कुल 1,29,590 चालान काटे।
1,09,075 लोगों का मास्क नहीं लगाने पर किया गया चालान
पुलिस ने बताया कि 1,09,075 चालान मास्क नहीं लगाने, 18,790 चालान सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने ,1,532 चालान बड़ी सभाएं करने, 72 चालान शराब पीने, पान और तंबाकू खाने पर काटे गए। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 19 अप्रैल से लागू लॉकडाउन में कई प्रकार की ढील देने की पिछले सप्ताह घोषणा की थी और कहा था कि हालात सुधर रहे हैं और शहर की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की जरूरत है।
कोरोना वायरस संक्रमण के 238 नए मामले सामने आए
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 238 नए मामले सामने आए जो कि पिछले तीन महीने में प्रतिदिन सामने आने मामलों की सबसे कम संख्या है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, महामारी से 24 और मरीजों की मौत हो गई तथा संक्रमण की दर घटकर 0.31 प्रतिशत रह गई है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में अब तक कोविड-19 से 24,772 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान 77,112 कोरोना सैंपल्स की जांच की गई है। जिनमें 56000 आरटीपीसीआर टेस्ट और 21,112 रैपिड एंटीजेन टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही अब दिल्ली में कोरना टेस्ट की कुल संख्या 2,01,19,290 हो गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS