दिल्ली में लगातार दूसरे दिन आए 400 से अधिक मामले, एक्टिव केस भी पहुंचे 2 हजार के पार

दिल्ली में लगातार दो दिनों से कोरोना (Coronavirus) के मामलों में इजाफा हुआ है। पिछले दो महीनों से दिल्ली में कोरोना के मामलों में सबसे ज्यादा वृद्धि देखी गई है। वहीं दिल्ली समेत देश के अन्य राज्यों में भी कोरोना के केस में बेहताशा बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसी बीच, दिल्ली में शुक्रवार को 431 कोरोना के नए मामले सामने आए है। जबकि एक दिन में कोरोना संक्रमण से 356 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी से 2 मौतें हो गई है।
इससे पहले दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 409 नये मामले दर्ज किये गये। जो लगभग पिछले दो महीनों में एक दिन में सबसे अधिक मामले है जबकि संक्रमण की दर बढ़कर 0.59 प्रतिशत हो गई। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। नए मामलों के साथ ही दिल्ली में अब कुल संक्रमितों की संख्या 6,42,870 हो गई है। इसमें से अब तक कुल 6,29,841 मरीजों ने कोरोना महामारी को मात दे चुके है। जबकि कोरोना से दिल्ली में अब तक 10,936 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में 431 नए #COVID19 मामले, 356 रिकवरी और 2 मौतें रिपोर्ट हुई हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2021
कुल मामले- 6,42,870
कुल रिकवरी- 6,29,841
कुल मृत्यु-10,936
सक्रिय मामले- 2,093 pic.twitter.com/cybOaiA3Hq
दिल्ली में इस समय 2,093 सक्रिय मामले है जिसमें से 1097 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे है। दिल्ली में आज 72031 लोगों के कोरोना के सैंपल लिए गए। जिसमें आरटीपीसीआर से 46135 लोगों की कोरोना जांच की गई। जबकि रैपिड एंटीजन के माध्यम से 25896 लोगों के टेस्ट लिए गए। दिल्ली में अब तक 1 करोड़ 31 लाख लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।
दिल्ली में मामले बढ़ने से कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 488 हो गई है। इसी बीच, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, केरल और अन्य राज्यों में आ रहे कोरोना वायरस के मामलों और दिल्ली में आ रहे मामलों में फर्क है। महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी रेट इस समय क़रीब 10 प्रतिशत है और दिल्ली में 0.5 फीसदी है। हम सतर्क हैं, हमने टेस्टिंग बहुत बढ़ा दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS