दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के बाद लॉकडाउन को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कही ये बड़ी बात

दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के बाद लॉकडाउन को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कही ये बड़ी बात
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद (CM Arvind Kejriwal) ने आज साफ कहा कि दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) के हालात पर पूरी नजर बनाए हुए हैं और लॉकडाउन (Lockdown) लगाए जाने की अभी कोई संभावना नहीं है। लेकिन जल्द ही नए प्रतिबंधों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन में तेजी लाने की जरूरत बताई।

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। रोजाना संक्रमण के मामले रिकॉर्ड तोड़ (Corona cases Record) रहे है। इसी बीच, दिल्लली के मुख्यमंत्री अरविंद (CM Arvind Kejriwal) ने आज साफ कहा कि दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) के हालात पर पूरी नजर बनाए हुए है और लॉकडाउन (Lockdown) लगाए जाने की अभी कोई संभावना नहीं है। लेकिन जल्द ही नए प्रतिबंधों की घोषणा की जाएगी।

उन्होंने कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन में तेजी लाने की जरूरत बताई। दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना की स्थिति को देखते हुए एलएनजेपी अस्पताल में व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने आए थे। इस दौरान केजरीवाल ने मीडियाकर्मियों से मुखातिब होते हुए कहा कि दिल्ली में अभी 7-10 दिन की वैक्सीन बची हुई है।

अगर हमें पर्याप्त संख्या में वैक्सीन उपलब्ध कर दी जाए, आयुसीमा हटा दी जाए और बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन सेंटर खोलने की इजाजत दे दी जाए तो हम 2-3 महीने में पूरी दिल्ली को वैक्सीनेट कर सकते हैं। आपको बता दें कि दिल्ली में चौथी लहर के तहत युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक तेजी से संक्रमित हो रहे है।

जिसके कारण मामले लगातार बढ़ रहे है। जिसे लेकर दिल्ली सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। इससे पहले नवंबर में लास्ट वेव आई थी। ज्ञात हो तो दिल्ली सरकार ने संक्रमण के मामलों को बढ़ने से रोकने के लिए राजधानी में मंगलवार को रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक के लिए नाइट कर्फ्यू लगा दिया है जो 30 अप्रैल तक जारी रहेगा।

Tags

Next Story