Delhi Coronavirus: दिल्ली के इस गांव में कोरोना का कोहराम, 15 दिनों में 40-50 लोगों की हुई मौत

Delhi Coronavirus दिल्ली समेत पूरा देश कोरोना के कहर (Covid Havoc) से सहमा हुआ है। हालांकि शहरों में संक्रमण (Positive Rate) की रफ्तार कम हुई है। लेकिन गांवों में तेजी से मामले सामने आ रहे है और सुविधा के अभाव में कई लोगों की मौतें हो जा रही है। ऐसा ही मामला दिल्ली के निज़ामपुर गांव (Nizampur Village) से सामने आया है। यहां कोरोना से तबाही मचाई हुई है।
पिछले कुछ ही दिनों में कोरोना से इस गांव में कई लोगों की मरने की खबर सामने आई है। यहां के लोगों का कहना है कि उनके गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि यहां 15 दिन में 40-50 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। गांव में एक ही डिस्पेंसरी है, कई गांवों में डिस्पेंसरी नहीं है इसलिए यहां ज़्यादा भीड़ रहती है।
दिल्ली: निज़ामपुर गांव के लोगों का कहना है कि उनके गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, "यहां 15 दिन में 40-50 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। गांव में एक ही डिस्पेंसरी है, कई गांवों में डिस्पेंसरी नहीं है इसलिए यहां ज़्यादा भीड़ रहती है।" #COVID19 pic.twitter.com/QwFdoYVy4k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2021
वहीं भीड़ में इलाज करवाना इन लोगों के लिए खतरे से खाली नहीं है। दिल्ली सरकार को जल्द से जल्द इसका संज्ञान लेना चाहिए और तुरंत इन लोगों के लिए मदद पहुंचानी चाहिए। वरना उत्तर प्रदेश सहित देश के और राज्यों के गांव में कोरोना से जो आतंक देखा जा रहा है। वहीं आतंक दिल्ली के गांव में भी देखने को मिल सकता है।
आपको बता दें कि इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6456 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस महामारी से 262 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई जबकि संक्रमण की दर घटकर 10.40 फीसदी रह गई है, जो 11 अप्रैल के बाद सबसे कम है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS