दिल्ली में बढ़े संक्रमित लोगों की संख्या, जेलों में ज्यादातर कर्मियों को लगी कोरोना वैक्सीन, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े

Delhi Coronavirus दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid 19) के 286 नए मामले सामने आए। वहीं इस महामारी से दो और व्यक्तियों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग (Health ministry) ने बताया कि यहां संक्रमण की दर (Positive Rate) 0.31 फीसदी है। इससे पहले, शनिवार को संक्रमण के 321 नए मामले सामने आए थे जो करीब डेढ़ माह में एक दिन में सामने आने वाले सर्वाधिक मामले थे। इस दिन एक व्यक्ति की मृत्यु भी हुई थी। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को दो संक्रमितों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 10,921 पर पहुंच गई है। राजधानी में फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमित 1,803 लोगों का उपचार चल रहा है। बुलेटिन में बताया गया कि रविवार को 91,614 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। घर में पृथक-वास में रह रहे लोगों की संख्या 937 है तथा अब तक 6.28 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
जेलों के 85 प्रतिशत कर्मचारियों को लग चुका है कोविड का टीका
दिल्ली की जेलों में ज्यादातर लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इस संबंध में कारागार विभाग ने कहा है कि उसके अधीन आने वाली तीन जेलों के लगभग 85 प्रतिशत कर्मचारियों और 58 प्रतिशत सुरक्षा कर्मियों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है। दिल्ली कारागार विभाग के अधीन तिहाड़, रोहिणी और मंडोली जेल आती हैं। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जेल में लगभग दो हजार कर्मचारी काम करते हैं जिनमें से 1700 को टीका दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि दिल्ली कारागार में तैनात 1,700 सुरक्षा कर्मियों ने को-विन पर पंजीकरण कराया था जिनमें से एक हजार कर्मियों को टीका लगा है।
कर्मचारियों को टीका लगवाने के लिए किया जा रहा प्रोत्साहित
महानिदेशक (कारागार) संदीप गोयल ने कहा कि विभाग ने अपने कर्मचारियों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि हम जेल के कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। ज्यादातर कर्मचारियों ने टीके की पहली खुराक ले ली है। यह सुरक्षित है और हमारे स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। अधिकारियों ने बताया कि रविवार तक जेल के कुल 293 कर्मी संक्रमण की चपेट में आकर ठीक हो चुके थे। उन्होंने कहा कि अब तक कुल 120 कैदियों की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई जिनमें से 117 कैदी ठीक हो गए, दो की मौत हो गई और एक का उपचार चल रहा है। रोहिणी जेल में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला पिछले साल 13 मई को सामने आया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS