Delhi Coronavirus: सीएम केजरीवाल बोले- कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का किया जाएगा गठन

Delhi Coronavirus दिल्ली और पूरे देश में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave) की आहट को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind kejriwal) ने आज दोपहर में हाई लेवल बैठक बुलाई थी। जिसमें मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia), स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) समेत कई मुख्य सचिव भी मौजूद रहे। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि दिल्ली सरकार बच्चों को कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से बचाने के लिए विशेष कार्यबल का गठन करेगी। केजरीवाल ने कहा कि अधिकारियों के साथ बैठक में यह फैसला लिया गया।
अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है तो उससे लड़ने के लिए हमें पहले से तैयार रहना होगा, आज अधिकारियों के साथ बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए-
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 19, 2021
1. तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए बनाएंगे विशेष टास्क फ़ोर्स
2. पर्याप्त बेड, ऑक्सीजन और ज़रूरी दवाओं का पहले से बेहतर प्रबंधन pic.twitter.com/KNSviE0p4N
केजरीवाल ने हिंदी में ट्वीट किया किअगर कोरोना वायरस की तीसरी लहर आती है तो उससे लड़ने के लिए हमें पहले से तैयार रहना होगा। आज अधिकारियों के साथ बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए। तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए बनाएंगे विशेष कार्यबल; पर्याप्त बेड, ऑक्सीजन और जरूरी दवाओं का पहले से बेहतर प्रबंधन। वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में 18-44 साल के लोगों के लिए कोवैक्सीन खत्म हो चुकी है। 18-44 साल के लोगों के लिए कोविशील्ड भी लगभग 2 दिन के लिए बची है। दिल्ली में कुल 27,000 के करीब बेड हैं जिसमें से 13,000 बेड खाली हैं। 6,500 के करीब आईसीयू बेड हैं जिसमें 1200 के करीब खाली हैं। स्थिति दिन प्रतिदिन अच्छी हो रही है। कोरोना के सिंगापुर वेरिएंट के बारे में पूछे जाने पर जैन ने कहा कि कोरोना के बहुत से वेरिएंट हैं।
दिल्ली में कुल 27,000 के करीब बेड हैं जिसमें से 13,000 बेड खाली हैं। 6,500 के करीब ICU बेड हैं जिसमें 1200 के करीब खाली हैं। स्थिति दिन प्रतिदिन अच्छी हो रही है: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन pic.twitter.com/D92syYSmAu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2021
सिंगापुर में कोई वेरिएंट नहीं है तो वहां कोई केस भी नहीं होना चाहिए था। केस तो हैं ही। आपको बता दें कि दिल्ली में मंगलवार को 4,482 नए मरीज मिलने के साथ ही कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है। 5 अप्रैल के बाद से यह सबसे कम नए मामले हैं, जब शहर में 3,548 नए मामले सामने आए थे। इस महीने की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने कहा था कि दिल्ली को कोविड-19 की तीसरी लहर के लिए तैयार रहना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS