Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के मामलों में फिर आई कमी, लेकिन मौतों की संख्या में इजाफा, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना के मामलों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। लेकिन मौतों की (Corona Deaths) संख्या फिर से इजाफा होने लगा है। इसी बीच, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4524 नए मामले सामने (New Corona Cases) आए, जोकि पांच अप्रैल के बाद से एक दिन में सबसे कम नए मामले हैं। पांच अप्रैल को संक्रमण के 3,548 नए मामले दर्ज किए गए थे। दिल्ली सरकार (Delhi Government) के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में महामारी से 340 मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर गिरकर (Positive Rate) 8.42 प्रतिशत रही।
सोमवार को 53,756 लोगों की कोरोना जांच की गई
दिल्ली में कोविड के हालात में सुधार हुआ है और पिछले कुछ दिनों में धीरे-धीरे संक्रमण की दर और नए मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में लागू लॉकडाउन की अवधि एक और सप्ताह बढ़ाकर 24 मई तक विस्तार दिए जाने की रविवार को घोषणा की थी और कहा था कि संक्रमण से निपटने में अभी तक मिली सफलता पर अभी ढील देकर पानी नहीं फेरा जा सकता। बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमण दर गिरकर 8.42 प्रतिशत रही है, जोकि नौ अप्रैल के बाद से सबसे कम दर्ज की गई है। नौ अप्रैल को संक्रमण दर 7.8 प्रतिशत थी। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 53,756 नमूनों की जांच की गई, जोकि पिछले दिनों हुए नमूनों की जांच से अपेक्षाकृत कम संख्या रही।
45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोवैक्सिन का भंडार एक दिन से भी कम का : आतिशी
आप विधायक आतिशी ने बताया कि दिल्ली में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोवैक्सिन का टीका देने के लिए एक दिन से भी कम का भंडार बचा है और उन्हें अस्थायी तौर पर टीकाकरण केंद्रों को बंद करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि 18 से 44 साल आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण कर रहे केंद्रों को बंद कर दिया गया है। टीकाकरण बुलेटिन जारी करते हुए आतिशी ने कहा कि दिल्ली ने 45 साल से अधिक उम्र के लोगों, स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के लिए सोमवार से सीधे टीकाकरण केंद्र जाकर टीका लगवाने की सुविधा शुरू की है। उन्होंने कहा कि ऐसे कई लोग हैं जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है और वे ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करा सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS