Delhi Coronavirus: जिम और योगा सेंटर खुलने से लोगों को संक्रमण से बचने के लिए मिली संजीवनी

कोरोना काल में लगे लॉकडाउन में बंद जिम और योग केंद्र ने फिर से खोल दिया है। जिसको लेकर जिम और योग सेंटर से जुड़े लोगों की कहानियां सामने आ रही है। ऐसे ही एक कहानी 'ट्रेनर' रवि शुक्ला की है जैसे ही जिम खोलने की खबर मिली वह होठों पर मुस्कान लिये सीधा अपने जिम में पहुंचे और व्यायाम करने वाले उपकरणों के बीच एक कुर्सी पर अकेले बैठ गये। लोगों का जिम में आना धीरे-धीरे फिर से शुरू होने पर उनकी यह मुस्कान अब बढ़ती जा रही है और वह अब राहत महसूस कर रहे हैं।
दरअसल, कोविड-19 महामारी की वजह से करीब छह महीने से अपने-अपने घरों में बंद लोगों के व्यायाम करने के लिए फिर से जिम आने से तंदुरूस्ती (फिटनेस) उद्योग को संजीवनी मिल गई है। उद्योग के अंदर के लोगों का कहना है कि कारोबार के रफ्तार पकड़ने में समय लगेगा, लेकिन कम से कम शुरुआत तो हुई है। दिल्ली और हरियाणा उन राज्यों में जिम और योग केंद्र को सुरक्षा उपायों के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए मार्च में लॉकडाउन लागू होने के बाद से करीब छह महीने से ये फिटनेस केंद्र बंद है और इस उद्योग पर आश्रित हजारों लोगों की रोजीरोटी प्रभावित हुई है।
दिल्ली के रहने वाले शुक्ला उन प्रशिक्षकों में शामिल हैं जिन्होंने इस उद्योग में नुकसान और कर्मचारियों के निकालने के दर्द को सहा है। वह भावनात्मक और वित्तीय दबाव की वजह से अवसाद के शिकार हो गए थे और जब दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर जिम खोलने की अनुमति देने की घोषणा की, तब तक वह लगभग पूरी तरह से टूटने के कगार पर पहुंच चुके थे।
एक जिम ट्रेनर ने कहा कि सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए सदस्यों से पाली की बुकिंग करने को कहा गया है। प्रत्येक पाली के बाद जिम को सेनिटाइज किया जाता है। व्यायाम करने वाले वाले से अपना पानी का बोतल, योग करने के लिए चटाई, तौलिया, अलग से जूते लाने को कहा जा रहा है। हमने प्रवेश और निकास द्वारा पर क्यूआर कोड भी लगाया है, जो जिम में आनेवाले का समय दर्ज करते हैं। उन्हें स्वास्थ्य संबंधी घोषणा पत्र भी देना होता है।
रोहिणी के एक जिम के मालिक करण चोपड़ा ने कहा कि एहतियाती कदमों की जिम्मेदारी जिम प्रबंधन और व्यायाम करने वालों पर है। उन्होंने कहा कि हम सुरक्षित रह सकते हैं अगर हम स्वच्छता और एहतियाती कदमों का पूरा ध्यान रखें। हम सरकार द्वारा निर्धारित सभी दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS