Delhi Coronavirus: सत्येंद्र जैन केंद्र पर निशाना साधते हुये बोले, कोविड-19 में प्लाज्मा थेरेपी दिल्ली सरकार ने शुरू की

दिल्ली में कोरोना वायरस का लगातार फैलाव हो रहा है। हर रोज 3 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे है। इसी बीच, कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना वायरस में प्लाज्मा थेरेपी दिल्ली सरकार ने शुरू की। दिल्ली की प्लाज्मा थेरेपी की तारीफ अमेरिका ने भी की। दिल्ली में दो हज़ार से भी ज़्यादा लोगों को प्लाज्मा थेरेपी दी जा चुकी है। केंद्र सरकार इसमें राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि आईसीएमआर और एम्स मिलकर जो रिसर्च कर रहे थे वो उनसे हो नहीं पाई।
ICMR और एम्स मिलकर जो रिसर्च कर रहे थे वो उनसे हो नहीं पाई। दिल्ली सरकार को क्रेडिट (प्लाज्मा थेरेपी का) न मिल जाए इसलिए राजनीति हो रही है, राजनीति के तहत प्लाज्मा थेरेपी को बंद न किया जाए: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन https://t.co/NH07HUTYLX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2020
दिल्ली सरकार को क्रेडिट (प्लाज्मा थेरेपी का) न मिल जाए इसलिए राजनीति हो रही है, राजनीति के तहत प्लाज्मा थेरेपी को बंद न किया जाए। आपको बता दें कि राजधानी में पिछले 24 घंटों में 3686 नए मामले मिले हैं। वहीं 47 मरीजों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। जबकि एक दिन मे 3444 मरीज संक्रमण से ठीक होकर अपने घर लौट गये है। इस नये संक्रमण के साथ ही दिल्ली में अब कुल 3 लाख 40 हजार से ज्यादा मामले हो गये है।
इस बीमारी से दिल्ली में अब तक 3 लाख 10 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके है। दिल्ली में अब तक इस महामारी से 6128 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में इस समय 24117 सक्रिय मामले है जिसमें से 14227 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे है। दिल्ली में अभी पॉजिटिविटी रेट 6.24 प्रतिशत वहीं मृत्यु दर 1.15 फीसदी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS