Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर सरकार तैयार, 37 हजार बेड की करेगी व्यवस्था

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। हालांकि संक्रमण के केस में गिरावट (New Corona Cases) दर्ज की जा रही है। लेकिन पॉजिटिव रेट (Positive Rate) में अभी बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस बीच, दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave Of Corona) को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने अहम जानकारी दी है। जैन ने कहा कि दिल्ली में कल कोरोना वायरस के 39 पॉजिटिव मामले आए थे और पॉजिटिविटी 0.8 फीसदी थी। पॉजिटिविटी पिछले एक महीने से लगातार 1 प्रतिशत या उससे कम बनी हुई है। दूसरी वेव में भी 80 फीसदी से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट था।
आगे के लिए दिल्ली सरकार 37,000 बेड की तैयारी कर रही है। इसमें 12,000 ICU बेड होंगे: सत्येंद्र जैन https://t.co/icfhQD3Ph5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2021
साथ ही उन्होंने कहा कि आगे के लिए दिल्ली सरकार 37,000 बेड की तैयारी कर रही है। इसमें 12,000 आईसीयू बेड होंगे। उधर, दिल्ली में पिछले तीन महीनों में कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए की गई कुल जांचों में से 70 फीसदी से अधिक टेस्ट आरटी-पीसीआर के माध्यम से की गई हैं। दिल्ली में जुलाई में कोविड महामारी का पता लगाने के लिए 21.79 लाख नमूनों की जांच की गई।
जिनमें से 15.18 लाख नमूनों का परीक्षण 'रियल टाइम पोलिमर चैन रिएक्शन टेस्ट' (आरटी-पीसीआर) माध्यम से किया गया। वहीं, दिल्ली में कोरोना वैक्सीन अभियान के लिए उपलब्ध टीके का मौजूदा भण्डार एक सप्ताह तक चलेगा। नई बुलेटिन के मुताबिक रविवार को लोगों को वैक्सीन की 11,099 डोज दी गयीं। 5,744 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गयी जबकि 5,355 लोगों ने टीके की दूसरी खुराक ली। दिल्ली सरकार की ओर से अब तक कोविड रोधी टीके की 1,06,90,855 खुराकें लगाई जा चुकी हैं, जिसमें से 77,50,023 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गयी है जबकि 29,40,832 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गयी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS