Delhi Coronavirus: सत्येंद्र जैन बोले, त्योहारों के मौसम में बढ़ेंगे कोरोना वायरस के मामले, सावधानी बरतें

Delhi Coronavirus: सत्येंद्र जैन बोले, त्योहारों के मौसम में बढ़ेंगे कोरोना वायरस के मामले, सावधानी बरतें
X
दिल्ली में पिछले दस दिनों में मुत्यु दर 0.94 रही। कुल मृत्यु दर 1.77 है। 5,323 कोरोना बेड भरे हुए हैं और 10,414 खाली हैं। एक्सपर्ट कमेटी के अनुसार त्योहारों और सर्दियों में केसों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।

दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर दिल्ली सरकार एक बार फिर से सचेत हो गई है। दिल्ली में लगातार मामले बढ़ रहे है। हर रोज मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। वहीं सर्दी में प्रदूषण के साथ कोरोना को बढ़ना दिल्लीवासियों के लिए खतरे की घंटी लग रही है। ऐसे में दिल्ली के लोगों को पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है।

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के रविवार को कहा कि त्योहारों का मौसम और सर्दीयों में कोरोना के मामले बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले दस दिनों में मुत्यु दर 0.94 रही। कुल मृत्यु दर 1.77 है। 5,323 कोरोना बेड भरे हुए हैं और 10,414 खाली हैं। एक्सपर्ट कमेटी के अनुसार त्योहारों और सर्दियों में केसों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।

आपको बता दें कि दिल्ली मे पिछले 24 घंटों में 4116 नए मामले सामने आये हैं। जबकि 3614 कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं कोविड-19 के कारण एक दिन में 36 मौतें दर्ज की गई। दिल्ली में अब कुल कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 3,52,520 हुए जिसमें 3,19,828 इस महामारी को मात दे चुके है। जबकि इस बीमारी से दिल्ली में अब तक 6225 मौतें हो चुकी हैं। इस समय दिल्ली में सक्रिय मामले 26,467 हैं।

जिसमें से 15808 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करवा रहे है। कोविड अस्पतालों में 10 हजार से ज्यादा बेड खाली है वहीं इन अस्पतालों में 5 के करीब मरीजों का इलाज चल रहा हैं। कोविड केयर सेंटर में 5500 के आस-पास बेड उपलब्ध है जबकि 1200 मरीजों का इन सेंटरों में उपचार चल रहा हैं। दिल्ली में पॉजिटिव रेट 7.48 फीसदी और मृत्यु दर 0.94 फीसदी पहुंच गई है।

Tags

Next Story