Delhi Coronavirus: सत्येंद्र जैन ने कहा- दिल्ली में कोरोना की 'तीसरी लहर' जारी, जल्द कम होंगे मामले

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर से रफ्तार पकड़ कर ली है। एक सर्वे के मुताबिक, देशभर में अब सबसे ज्यादा मामले राजधानी दिल्ली में ही आ रहे है। ऐसे में दिल्ली सरकार और अधिकारियों के हाथ पांव फूलने लगे है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोगों की सेफ्ती देखते हुये अपील कर रहे है कि बिना मास्क लगाये घर से बाहर न निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहे।
उधर, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को जानकारी दी है कि कल 59 हज़ार से ज़्यादा टेस्ट हुए हैं, पहले पीक में जब 40 हज़ार मामले आते थे तब 17-18 हज़ार टेस्ट हो रहे थे आज तो उससे तीन गुना टेस्ट हो रहे हैं। अभी तीसरा पीक चल रहा है। एक-दो दिन में कोरोना के मामले कम होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों के लिए पर्याप्त बेड मौजूद है। वहीं कोरोना महामारी को कम करने के लिए दिल्ली सरकार पूरी कोशिश में लगी हुई है। गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 7830 नये संक्रमित मरीजों के मामले मिले है।
कल 59 हज़ार से ज़्यादा टेस्ट हुए हैं, पहले पीक में जब 40 हज़ार मामले आते थे तब 17-18 हज़ार टेस्ट हो रहे थे आज तो उससे तीन गुना टेस्ट हो रहे हैं। अभी तीसरा पीक चल रहा है। एक-दो दिन में कोरोना के मामले कम होने की उम्मीद है: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन pic.twitter.com/WFpbw2gX6i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2020
वहीं कोरोना वारयस के कारण 83 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। जबकि 6157 मरीज एक दिन में ठीक होकर अपने घर चले गये है। दिल्ली में अब कोरोना वायरस की पॉजिटिव रेट बढ़कर 8.68 फीसदी और मृत्युदर 1.58 फीसदी पर पहुंच गई है। नये संक्रमण मामले के साथ ही दिल्ली में अब कुल 4 लाख 51 हजार से अधिक मामले हो चुके है। वहीं अब तक 4 लाख 02 हजार से ज्यादा मरीज इस महामारी को मात दे चुके है। जबकि 7112 लोगों की इस बीमारी की वजह से अब तक मौत हो चुकी है। राजधानी में इस समय 41385 सक्रिय मरीज है। जिसमें से 24178 होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS