दिल्ली में कोरोना के सुधर रहे हालात, पॉजिटिविटी रेट में आई इतने प्रतिशत की गिरावट

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना से हालात सुधरते दिखाई दे रहे है। पिछले कुछ दिनों से संक्रमण (Corona Cases) के मामले में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। इसे लगता है कि दिल्ली में दूसरी लहर (Second Wave) का गिरना शुरू हो गया है। वहीं अस्पतालों (Delhi Hospitals) के हालात भी ठीक हो रहे है। इसी बीच, कोरोना के कम होते मामले के मद्देनजर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जिसमें उन्होंने कोरोना को लेकर जानकारी दी है। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने कहा कि रविवार को भी 66,000 टेस्ट हुए थे।
पिछले कुछ दिनों में दिल्ली की पॉजिटिविटी रेट 36% से घटकर 19% के करीब आ गई है। प्रतिदिन अधिकतम 28,000 करीब मामले गए थे अब ये कम होकर 12,500 के पास आ गए हैं: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन pic.twitter.com/YcVfPrzhY8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2021
प्रतिदिन करीब 80,000 टेस्ट हो रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि दूसरी लहर की पीक अब धीरे धीरे कम हो रही है। दिल्ली में कोरोना के 23,000 के करीब बेड हैं जिसमें 3,500 के करीब बेड खाली हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली की पॉजिटिविटी रेट 36 प्रतिशत से घटकर 19 फीसदी के करीब आ गई है। प्रतिदिन अधिकतम 28,000 करीब मामले गए थे अब ये कम होकर 12,500 के पास आ गए हैं।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 12,651 नए मामले सामने आए
दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 12,651 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान 319 मरीजों की मौत हो गयी। वहीं, सोमवार को कोरोना संक्रमण की दर घटकर 19.10 प्रतिशत हो गयी, जोकि पिछले चार सप्ताह में सबसे कम है। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट को जांच संख्या में कमी से जोड़कर देखा जा रहा है। रविवार को 66,234 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर 16 अप्रैल के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंचकर 19.10 हो गयी है। गौरतलब है कि दिल्ली में 17 अप्रैल के बाद से कोरोना संक्रमण की दर लगातार 20 प्रतिशत से अधिक बनी हुई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS