दिल्ली में कोरोना की रफ्तार थमी, CM केजरीवाल ने युवाओं के वैक्सीनेशन बंद को लेकर बताई ये वजह

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार थमी, CM केजरीवाल ने युवाओं के वैक्सीनेशन बंद को लेकर बताई ये वजह
X
सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर हर महीने 8 लाख वैक्सीन मिली तो दिल्ली के व्यस्कों को ही वैक्सीन लगाने में 30 महीने से ज़्यादा लग जाएंगे। दिल्ली को हर महीने 80 लाख वैक्सीन की जरूरत है, इसके मुकाबले मई में हमें केवल 16 लाख वैक्सीन मिली और जून के लिए केंद्र ने दिल्ली का कोटा और कम कर दिया है। जून में हमें केवल 8 लाख वैक्सीन दी जाएगी।

Delhi Covid Vaccination दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) से हालात धीरे-धीरे बेहतर होते जा रहे है। संक्रमण के मामले पहले से मुकाबले बेहद कम हो चुके है। पॉजिटिव रेट (Positive Rate) में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। लेकिन इस महामारी से बचने का एक कारण है वैक्सीन लेकिन दिल्ली समेत पूरे देश में टीका की भारी कमी हो चुकी है। जिसके कारण दिल्ली में लोगों को वैक्सीन (Delhi Vaccination Campaign) लगनी बंद हो गई है। इसी बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) करके लोगों को जानकारी दी है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना की रफ़्तार काफी कम हो गई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर घटकर 3.5 फीसदी रह गई है लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि कोरोना का खतरा टल गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आज से युवाओं का वैक्सीनेशन बंद हो गया है।

केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए जितनी वैक्सीन भेजी थीं वो खत्म हो गई हैं। कुछ वैक्सीन की डोज़ बची हैं वो कुछ सेंटर में दी जा रही हैं, वो भी शाम तक खत्म हो जाएंगी। कल से युवाओं के वैक्सीनेशन के सभी सेंटर बंद हो जाएंगे।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर हर महीने 8 लाख वैक्सीन मिली तो दिल्ली के व्यस्कों को ही वैक्सीन लगाने में 30 महीने से ज़्यादा लग जाएंगे। दिल्ली को हर महीने 80 लाख वैक्सीन की जरूरत है, इसके मुकाबले मई में हमें केवल 16 लाख वैक्सीन मिली और जून के लिए केंद्र ने दिल्ली का कोटा और कम कर दिया है। जून में हमें केवल 8 लाख वैक्सीन दी जाएगी।

Tags

Next Story