दिल्ली में कोरोना की रफ्तार थमी, CM केजरीवाल ने युवाओं के वैक्सीनेशन बंद को लेकर बताई ये वजह

Delhi Covid Vaccination दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) से हालात धीरे-धीरे बेहतर होते जा रहे है। संक्रमण के मामले पहले से मुकाबले बेहद कम हो चुके है। पॉजिटिव रेट (Positive Rate) में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। लेकिन इस महामारी से बचने का एक कारण है वैक्सीन लेकिन दिल्ली समेत पूरे देश में टीका की भारी कमी हो चुकी है। जिसके कारण दिल्ली में लोगों को वैक्सीन (Delhi Vaccination Campaign) लगनी बंद हो गई है। इसी बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) करके लोगों को जानकारी दी है।
कोरोना के ख़िलाफ़ वैक्सीन ही सबसे बड़ा हथियार है, केंद्र सरकार से अपील है कि दिल्ली को वैक्सीन उपलब्ध कराएं | Press Conference LIVE https://t.co/3MPB8Pk9EJ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 22, 2021
उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना की रफ़्तार काफी कम हो गई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर घटकर 3.5 फीसदी रह गई है लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि कोरोना का खतरा टल गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आज से युवाओं का वैक्सीनेशन बंद हो गया है।
अगर हर महीने 8 लाख वैक्सीन मिली तो दिल्ली के व्यस्कों को ही वैक्सीन लगाने में 30 महीने से ज़्यादा लग जाएंगे: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल #CovidVaccine
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2021
केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए जितनी वैक्सीन भेजी थीं वो खत्म हो गई हैं। कुछ वैक्सीन की डोज़ बची हैं वो कुछ सेंटर में दी जा रही हैं, वो भी शाम तक खत्म हो जाएंगी। कल से युवाओं के वैक्सीनेशन के सभी सेंटर बंद हो जाएंगे।
दिल्ली को हर महीने 80 लाख वैक्सीन की जरूरत है, इसके मुकाबले मई में हमें केवल 16 लाख वैक्सीन मिली और जून के लिए केंद्र ने दिल्ली का कोटा और कम कर दिया है। जून में हमें केवल 8 लाख वैक्सीन दी जाएगी: दिल्ली के मुख्यमंत्री #COVID19 pic.twitter.com/iA35TBoV7w
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2021
सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर हर महीने 8 लाख वैक्सीन मिली तो दिल्ली के व्यस्कों को ही वैक्सीन लगाने में 30 महीने से ज़्यादा लग जाएंगे। दिल्ली को हर महीने 80 लाख वैक्सीन की जरूरत है, इसके मुकाबले मई में हमें केवल 16 लाख वैक्सीन मिली और जून के लिए केंद्र ने दिल्ली का कोटा और कम कर दिया है। जून में हमें केवल 8 लाख वैक्सीन दी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS