Delhi Coronavirus: दिल्ली के शकूर बस्ती स्टेशन पर इतने बेड्स और ऑक्सीजन की गई व्यवस्था, और जानें इसकी खासियत

Delhi Coronavirus दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने रेलवे (Railways) से आग्रह किया था कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस (Corona) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पांच हजार बिस्तर की व्यवस्था करे। जिसके बाद उत्तर रेलवे ने दिल्ली के शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन (Shakur Basti Station) पर 50 होम आइसोलेशन कोच (Home Isolation Coach) तैयार किए हैं जिनमें से प्रत्येक में दो ऑक्सीजन सिलेंडर लगे हुए हैं। इसी तरह के 25 कोच सोमवार तक आनंद विहार रेलवे (Anand Vihar Station) स्टेशन पर उपलब्ध होंगे। कोरोना वायरस के मरीजों के लिए तैयार किए गए इन कोच को आठ केबिन में बांटा गया है और हर केबिन में 16 बिस्तर हैं। हर कोच में तीन शौचालय हैं। एक पश्चिमी शैली का और दो भारतीय शैली के। इनमें एक बाथरूम है जिनमें हैंड शॉवर लगा हुआ है, बाल्टी, मग और बैठने की व्यवस्था भी है।
पूरे नेटवर्क में इस तरह के 463 कोच तैयार
इन कोच में मच्छरदानी, बायो टॉयलेट, पावर सॉकेट और ऑक्सीजन सिलेंडर भी मौजूद हैं। साथ ही बोतल रखने के लिए जगह भी है। गंगल ने कहा कि हमने अपने पूरे नेटवर्क में इस तरह के 463 कोच तैयार रखे हैं। 50 बिस्तर शकूर बस्ती में उपलब्ध हैं और सोमवार तक 25 बिस्तर आनंद विहार में मौजूद होंगे। हमने ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदे हैं और हर कोच में दो ऑक्सीजन सिलेंडर होंगे। उन्होंने कहा कि अगर ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत होगी तो राज्य सरकार को इसकी व्यवस्था करनी होगी।
शुल्क लेने का कोई प्रावधान नहीं
बहरहाल, ये कोच हल्के लक्षण वाले मामलों के लिए हैं, इसलिए हमें बड़े पैमाने पर ऑक्सीजन की मांग की उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा कि कोच को ढंका जाएगा ताकि अंदर का तापमान कम किया जा सके। यह पूछने पर कि क्या रेलवे इन होम आइसोलेशन कोचों के लिए शुल्क वसूलेगा तो गंगल ने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशानिर्देशों के मुताबिक शुल्क लेने का कोई प्रावधान नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS