Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना की स्पीड डबल, सरकार ने कई अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ाई

Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना की स्पीड डबल, सरकार ने कई अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ाई
X
Delhi Coronavirus: इन अस्पतालों में लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) शामिल है, जहां बेडों की संख्या 300 से बढ़ाकर 1000 की जाएगी। बाबा साहेब आम्बेडकर अस्पताल में आरक्षित बेडों की संख्या 50 से बढ़ाकर 100 की जाएगी तथा जीटीबी अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए बेडों की संख्या 500 की जाएगी।

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है। वहीं रोजाना 3 हजार से अधिक मामले (Positive Cases) सामने आ रहे है। जबकि मौतों (Covid Death) की संख्या में भी जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। इसी बीच, राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर, दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने अपने कई अस्पतालों (Covid Hospital) में कोविड मरीजों के लिए आरक्षित बेडों (Beds) की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के मुताबिक, कोरोना वायरस के 3548 नए मामले आए हैं और 15 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में मृतकों की संख्या 11,096 पर पहुंच गई है। दिल्ली सरकार के आदेश में कहा गया है कि शहर में संक्रमण के मामले बढ़ते देख अस्पतालों में भर्ती होने वाले कोरोना वायरस से संक्रमित या संदिग्ध मरीजों के लिए बेडों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया गया है।

बेडों की संख्या 300 से बढ़ाकर 1000 की जाएगी

इन अस्पतालों में लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) शामिल है, जहां बेडों की संख्या 300 से बढ़ाकर 1000 की जाएगी। बाबा साहेब आम्बेडकर अस्पताल में आरक्षित बेडों की संख्या 50 से बढ़ाकर 100 की जाएगी। साथ ही जीटीबी अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए बेडों की संख्या 500 की जाएगी। एक अन्य आदेश में सरकार ने कहा है कि गैर कोविड गंभीर मरीजों के इलाज से समझौता न हो और 100 या इससे अधिक बेडों की क्षमता वाले 54 बड़े निजी अस्पताल अपने आईसीयू में कम से कम 30 फीसदी बेड कोविड मरीजों के इलाज के लिए आरक्षित करें।

दिल्ली में अब 24 घंटे लगेगा टीका

दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने कोरोना टीकाकरण अभियान को तेज करने का निर्णय लिया है। अब दिल्ली सरकार ने कहा है कि आज से दिल्ली सरकार के अस्पतालों में संचालित टीकाकरण केंद्रों में से एक तिहाई टीकाकरण केंद्र 24 घंटे काम करेंगे। पहले सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक टीकाकरण केंद्रों में टीकाकरण हो रहा था। इस संबंध में सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।

Tags

Next Story