दिल्ली के 9 अस्पतालों में 22 ऑक्सीजन प्लांट शुरू, CM केजरीवाल ने दी जानकारी

दिल्ली के 9 अस्पतालों में 22 ऑक्सीजन प्लांट शुरू, CM केजरीवाल ने दी जानकारी
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे खुशी है​ कि दिल्ली के 9 अस्पतालों में 22 ऑक्सीजन प्लांट शुरू किए जा रहे हैं इनकी संयुक्त क्षमता क़रीब 17 टन है। उन्होंने कहा कि यूके में तीसरी वेव का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जबकि वहां पर 45 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है। इसके मद्देनज़र हमें पूरी तैयारी करनी होगी। इस दौरान सीएम केजरीवाल के साथ स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन मौजूद रहे।

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave) ने बहुत तबाही मचाई थी। जिसे देखते हुए तीसरी लहर (Third Wave) की तैयारी की जा रही है। दिल्ली में दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन (Oxygen) के साथ कई संसाधनों की भारी किल्लत का सामना करना पड़ा था। इसे अब दूर करने की पूरी कोशिश की जा रही है। इस क्रम में आज यानि शनिवार को दिल्ली के 9 अस्पतालों (Delhi Hospitals) में लगे 22 नए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plants) के उद्घाटन किया गया है।

इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाग लिया और लोगों को इस बारे में जानकारी दी है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे खुशी है​ कि दिल्ली के 9 अस्पतालों में 22 ऑक्सीजन प्लांट शुरू किए जा रहे हैं इनकी संयुक्त क्षमता क़रीब 17 टन है। उन्होंने कहा कि यूके में तीसरी वेव का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जबकि वहां पर 45 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है। इसके मद्देनज़र हमें पूरी तैयारी करनी होगी। इस दौरान सीएम केजरीवाल के साथ स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन मौजूद रहे।

दिल्ली के लोगों को बधाई देते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के दो करोड़ लोगों को बहुत बधाई कि उन्होंने इस लहर का पूरी बहादुरी से मुकाबला किया। उन्होंने स्वास्थकर्मचारियों, डॉक्टरों, टेक्नीशियनों, सफाईकर्मचारियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो चौथी लहर आई थी वह बहुत भयावह थी। इसका अंदाजा आप रोजाना आने वाले केस से लगा सकते हैं। दिल्ली में जो पहली लहर आई थी उसमें रोजाना 4500 के करीब केस आते थे, सितंबर वाली दूसरी लहर में रोजाना करीब 6000 केस आते थे।

Tags

Next Story