दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी जोरों पर, बनाई गई 13 सदस्यीय कमेटी, ये है पूरा प्लान

दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी जोरों पर, बनाई गई 13 सदस्यीय कमेटी, ये है पूरा प्लान
X
जानकारी के मुताबिक, कमेटी को तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर इलाज की बुनियादी सुविधाएं विकसित करने की जिम्मेदारी दी गई है। यह कमेटी विचार विमर्श करने के बाद यह तय करेगी कि तीसरी लहर में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली में कितने आइसोलेशन बेड, आक्सीजन बेड व आइसीयू बेड की जरूरत होगी, इसके लिए कमेटी योजना तैयार करेगी।

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना महामारी की दूसरी लहर (Second Wave) खत्म होते ही केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) तीसरी लहर (Third Wave) की तैयारी में जुट गई है। दूसरी लहर की तरह तीसरी लहर इतनी तबाही नहीं मचा पाएगी। इसलिए इससे निपटने के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव सत्य गोपाल की अध्यक्षता में 13 सदस्यीय कमेटी गठित (13 Member Committee) की है। इस कमेटी में 12 आइएएस अधिकारी शामिल हैं। इसके अलावा इस कमेटी में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य (Delhi Health Department) सेवा के महानिदेशक डा. नूतन मुंडेजा शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक, कमेटी को तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर इलाज की बुनियादी सुविधाएं विकसित करने की जिम्मेदारी दी गई है। यह कमेटी विचार विमर्श करने के बाद यह तय करेगी कि तीसरी लहर में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली में कितने आइसोलेशन बेड, आक्सीजन बेड व आइसीयू बेड की जरूरत होगी, इसके लिए कमेटी योजना तैयार करेगी। इसके अलावा चिकित्सकीय संसाधनों का हर इलाके में बराबर वितरण सुनिश्चित करना होगा।

यह कमेटी अस्थायी कोविड केयर सेंटर व अस्पताल के लिए जगह भी तलाश करेगी, ताकि जरूरत पड़ने पर तेजी से सुविधा विकसित की जा सके। इसके अलावा अस्पतालों में आक्सीजन व दवाओं की कमी न होने पाए यह सुनिश्चित करना भी इस कमेटी की जिम्मेदारी होगी। स्वास्थ्य विभाग के एक आदेश के अनुसार 13 सदस्यीय समिति 'वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन करेगी और अस्पतालों, ऑक्सीजन संयंत्रों, दवा आपूर्ति जैसी स्वास्थ्य अवसंरचना की जरूरत का अनुमान लगाएगी। इस समिति से आंकड़े संबंधी रूझानों, दुनिया के अन्य शहरों के अनुभवों पर गौर करने को कहा गया है।

दिल्ली ने केवल 13 प्रतिशत टीकों की खुराक सीधे खरीदीं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली ने कोविड टीकों की केवल 13 प्रतिशत खुराक सीधे खरीदी हैं और बाकी केंद्र ने उसे दी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार दिल्ली को केंद्र की ओर से टीकों की 45.46 लाख खुराक नि:शुल्क दी गयी हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली ने प्रत्यक्ष खरीद के तहत 8.17 लाख खुराक खरीदी हैं और निजी अस्पतालों ने 9.04 लाख खुराक खरीदी हैं तथा अब तक कुल 52.25 लाख खुराक लगाई गयी हैं। अग्रवाल ने कहा कि कोविन के आंकड़ों के अनुसार 3.8 प्रतिशत खुराक बेकार होने का पता चला है। कुल खुराक में से केवल 13 प्रतिशत राज्य स्तर पर खरीदी गयी हैं, बाकी सरकार ने दी हैं।

Tags

Next Story