Delhi Corona App में बेड की दो अस्पतालों ने दी गलत जानकारी, DDMA एक्ट के तहत FIR दर्ज

Delhi Corona App दिल्ली में कोरोना से हालात खराब होते जा रहे है। लेकिन अस्पतालों (Hospitals) की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है। हजारों की संख्या में हर रोज मामले आ रहे है। अस्पतालों में बेड बहुत ज्यादा आवश्यकता पड़ रही है लेकिन अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal) ने कोविड ऐप (Covid App) की जो शुरुआत की थी उस पर भी कई अस्पताल गलत जानकारी दे रहे है।
ऐसे ही आज इस कोरोना ऐप पर दो हॉस्पिटलों द्वारा बेड की उपलब्धता को लेकर गलत जानकारी दी गई, जिसके बाद दोनों हॉस्पिटल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों हॉस्पिटल के खिलाफ डीडीएमए एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पिछले साल शुरू हुआ था ऐप बता दें पिछले साल दिल्ली सरकार ने ये ऐप लॉन्च किया था।
दिल्ली सरकार का ये ऐप दिल्ली कोरोना के नाम से है। इसे एंड्रॉयड और आईफोन पर डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप का इंटरफेस काफी आसान है। ऐप ओपन करते ही कोविड19 बेड्स की डीटेल्स दिखती हैं। जिससे आसानी से पता चल जाता है कि किस हॉस्पिटल में कितने बेड हैं। वहीं बीते दिन सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के केस तेजी से बढ़ने की वजह से दिल्ली में ऑक्सीजन, रेमडिसिविर और पापॉसिलिजमॉब की कमी होती जा रही है।
अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि रेमडिसिविर और पॉसिलिजमॉब की जमाखोरी और ब्लैक मार्केटिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। क्षमता से अधिक सैंपल उठाने और 24 घंटे में रिपोर्ट नहीं देने वाले लैब्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, कोरोना एप पर गलत जानकारी देने और उपलब्ध होने के बावजूद बेड नहीं देने वाले अस्पतालों के खिलाफ भी अब कड़ी कार्रवाई होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS