दिल्ली में कोरोना से हालात बेकाबू, केजरीवाल सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल किए बंद

Delhi Corona दिल्ली में कोरोना से हालात बेकाबू हो जा रहे है। इसी बीच, दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने बड़ा फैसला किया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सभी सरकारी (Government School) और प्राइवेट स्कूल (Private School) बंद कर दिए गए है। इससे पहले दिल्ली सरकार ने पहली से आठवीं तक की सभी कक्षाओं को बंद कर दिया था। अब दिल्ली में कोरोना से बिगड़ते जा रहे हालात को देखते हुए 9वीं से 12वीं तक के सभी स्कूल को बंद कर दिया गया हैं। वहीं सभी क्लासेज अगले आदेश तक बंद कर दिए गए है।
Due to rising COVID19 cases, all schools (including government, private) in Delhi are being closed for all classes till further orders: Chief Minister Arvind Kejriwal pic.twitter.com/7CyIH10IXi
— ANI (@ANI) April 9, 2021
आपको बता दें कि बीते दिन सर गंगाराम हॉस्पिटल के बाद अब दिल्ली एम्स के 35 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। खास बात है कि संक्रमित हुए सभी डॉक्टर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके थे। उधर, सर गंगा राम अस्पताल के 37 डॉक्टरों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अस्पताल के चेयरमैन डॉ.डी.एस राणा को बैठक करने के लिए बुलाया।
कोविड के बढ़ते मामलों के कारण, दिल्ली में सभी स्कूल (सरकारी, प्राइवेट सहित), सभी क्लासेज के लिए अगले आदेश तक बंद किए जा रहे हैं: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2021
उधर, संक्रमण की रफ्तार बढ़ने की वजह से वैक्सीनेशन की रफ्तार भी बढ़ानी पड़ रही है जिससे कई राज्यों में वैक्सीन की कमी हो गई है। वहीं, दिल्ली में 115 प्राइवेट अस्पतालों को 50 फीसदी बेड रिजर्व रखने का आदेश दिया गया है। जानकार का कहना है कि देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और विशेषज्ञों का मानना है कि राष्ट्रीय राजधानी में महामारी की नयी लहर की चपेट में आने वालों में बड़ी संख्या 30 साल से 50 साल की उम्र के, काम पर जाने वाले लोगों की है। देश में संक्रमण की दूसरी लहर चल रही है लेकिन दिल्ली में महामारी की यह चौथी लहर है, जिसमें संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS