Delhi Coronavirus: तिहाड़ में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन हुआ कोरोना पॉजिटिव, तबियत फिलहाल स्थिर

Delhi Coronavirus दिल्ली के तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में भी कोरोना का जहर फैलने लगा है। यहां अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन (Underworld Don Chhota Rajan) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Positive) आई है। कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दिल्ली के तिहाड़ जेल छोटा राजन का इलाज शुरू कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक फिलहाल वरिष्ठ डॉक्टरों के नेतृत्व में जेल परिसर में ही उसका इलाज किया जा रहा है। छोटा राजन की तबियत फिलहाल ठीक बताई जा रही है। इसलिए उसे अस्पताल के अंदर ही रखा गया है।
तिहाड़ जेल के अंदर छोटा राजन की सुरक्षा और व्यवस्था में लगे हुए जवानों को भी होम क्वारंटीन कर दिया गया है। छोटा राजन को तिहाड़ जेल के विशेष वार्ड में रखा गया है। यहीं उसका इलाज चल रहा है। आपको बता दें कि छोटा राजन व शहाबुद्दीन दोनों ही तिहाड़ के जेल संख्या दो के हाई सक्योरिटी सेल में कड़ी सुरक्षा के बीच थे। इनके पास किसी भी इंसान को बिना जांच के जाने नहीं दिया जाता है। जेल के चुनिंदा कर्मी ही इनसे मुलाकत करते हैं।
इनसे मिलने वालों को समय-समय पर कोरोना जांच की प्रक्रिया से भी गुजरना पड़ता है। इसके बाद भी दोनों कोरोना पॉजिटिव हो गए। इससे पहले, तिहाड़ में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के कोरोना पॉजिटिव होने से पहले बिहार के सिवान से राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उसे भी तिहाड़ जेल में ही रखा गया था। हालांकि शहाबुद्दीन की तबीयत बिगड़ने पर उसे जेल से बाहर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में इलाज के बाद ही शहाबुद्दीन ठीक हो पाए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS