Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना के 158 नए मामले, अब तक 10,871 लोगों की मौत

Delhi Coronavirus Update दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे है। दिल्ली आने वाले कुछ दिनों में संक्रमणमुक्त हो सकती है। अगर ऐसे ही कोरोना के मामलों में गिरावट आती रही तो दिल्ली में संक्रमण का खात्मा हो जाएगा। इसी बीच, राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid19) के 158 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना संक्रमित होने की दर 0.24 प्रतिशत दर्ज की गई। जिसकी जानकारी दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने दी।
वहीं कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से एक दिन में सात और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10,871 हो गई। दिल्ली में अब तक संक्रमण के 6,35,639 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दिल्ली में अब तक कुल 6,23,574 लोग ठीक हो चुके हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) की ओर से जारी एक बुलेटिन के अनुसार वर्तमान में 1,194 मरीज उपचाराधीन हैं। दिल्ली में इस समय 1194 सक्रिय मामले है जिसमें से 397 मरीज होम आइसोलेशन रहकर अपना इलाज करवा रहे है। अन्य मरीजों का कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 158 नए #COVID19 मामले, 165 रिकवरी और 7 मौतें दर्ज़ की गई हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2021
कुल मामले: 6,35,639
कुल रिकवरी: 6,23,574
मृत्यु: 10,871
सक्रिय मामले: 1194 pic.twitter.com/HPlVIzsCxh
दिल्ली के अस्पतालों में इस समय में 15 हजार से अधिक बेड खाली है। कुछ पर मरीजों का उपचार चल रहा है। दिल्ली में गुरुवार को 67234 लोगों की कोरोना जांच की गई। जिसमें से 42395 लोगों की जांच आरटीपीसीआर के माध्यम से की गई है। जबकि 24839 लोगों की जांच रैपिड एंटीजन के माध्यम से की गई। दिल्ली में अब तक एक करोड़ 9 लाख से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है।
दिल्ली में मामले कम हो होने के साथ कंटेनमेंट जोन की संख्या में काफी गिरावट आ चुकी है। इस समय दिल्ली में 1006 कंटेनमेंट जोन है। दिल्ली में कोरोना वैक्सीन अभियान जारी है और अब अभियान में तेजी आने के साथ-साथ लोगों में वैक्सीन को लेकर विश्वास भी पैदा हो रहा है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लेने के लिए लोग आ रहे है और अपना पंजीकरण करवा रहे है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS