Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में 62307 कोरोना टेस्ट में 185 नये मामले मिले, अब तक 10,808 मरीजों की मौत

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में 62307 कोरोना टेस्ट में 185 नये मामले मिले, अब तक 10,808 मरीजों की मौत
X
Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में एक दिन में 62 हजार से अधिक लोगों के टेस्ट किये गये। जिसमें आरटीपीसीआर से 36 हजार से ज्यादा लोगों की जांच की गई जबकि 25 हजार से अधिक लोगों का टेस्ट रैपिड एंटीजन से जांच की गई है।

Delhi Coronavirus Update दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 185 नए कोरोना के मामले सामने आये है। वहीं एक दिन में कोरोना महामारी से 315 बिल्कुल ठीक होकर अपने घर चले गये है। जबकि आज कोरोना संक्रमण से 9 मौतें दर्ज़ की गई हैं। इस नये संक्रमण के साथ ही दिल्ली में अब कुल संक्रमितों की संख्या 6,33,924 पर पहुंच गई हैं। वहीं दिल्ली में अब तक कुल 6,21,375 लोगों कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। दिल्ली में 9 मौतों के साथ ही कुल मृतकों की संख्या 10,808 हो गई है।

दिल्ली में इस समय 1,741 सक्रिय मरीज है। जिसमें से 748 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे है। अन्य मरीजों का दिल्ली के कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है। दिल्ली कोविड अस्पतालों में 15 हजार से अधिक बेड खाली है। दिल्ली में इस समय 0.30 पॉजिटिव रेट है। दिल्ली में एक दिन में 62 हजार से अधिक लोगों के टेस्ट किये गये। जिसमें आरटीपीसीआर से 36 हजार से ज्यादा लोगों की जांच की गई जबकि 25 हजार से अधिक लोगों का टेस्ट रैपिड एंटीजन से जांच की गई है। दिल्ली में अब तक 1 करोड़ 3 लाख से अधिक लोगों के टेस्ट किये जा चुके हैं।

छह दिनों में 10 लाख लोगों को लगे कोरोना वैक्सीन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में सिर्फ छह दिनों के भीतर 10 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगे हैं। यह एक ऐसा आंकड़ा है, जिसने अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों को भी पीछे छोड़ दिया है। मंत्रालय के अनुसार देश में टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक करीब 16 लाख लोगों को टीके लग चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि 10 लाख का आंकड़ा पार करने में ब्रिटेन को 18 दिन और अमेरिका को 10 दिन का समय लगा था।

Tags

Next Story