Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना के 227 नये मामले सामने आये, आठ मरीजों की मौत

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना  के 227 नये मामले सामने आये, आठ मरीजों की मौत
X
  • Delhi Coronavirus Update: पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के 227 नये मामले सामने आये। इस महामारी के कारण आठ और मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Delhi Coronavirus Update दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार आ रहे है। वहीं दिल्ली में कोरोना वैक्सीन अभियान जारी है। जिसके तहत कई कोरोना योद्धा को टीका लगाया जा चुका है। वहीं पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के 227 नये मामले सामने आये। इस महामारी के कारण आठ और मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय राजधानी में महामारी की स्थिति अब नियंत्रण में: दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री

इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में महामारी की स्थिति अब नियंत्रण में है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि शहर में कोविड-19 के मामलों की संख्या 6.33 लाख से अधिक हो गई है जबकि इस महामारी से मृतकों की संख्या 10,782 पर पहुंच गई है। जैन ने कहा कि अब संक्रमण के मामले कम हो रहे है, बुधवार को 228 मामले सामने आये थे और संक्रमण की दर 0.36 प्रतिशत थी।

दिल्ली में 2,120 सक्रिय मरीज

इसलिए हम कह सकते हैं कि महामारी की स्थिति अब नियंत्रण में है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार अभी शहर में 2,120 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि संक्रमण की दर 0.28 प्रतिशत तक गिर गई है। बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,33,276 हो गई है।

भारत में 14,545 नए मामले मिले

भारत में कोविड-19 के 14,545 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,06,25,428 हो गए, जिनमें से 1,02,83,708 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, वायरस से 163 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,53,032 हो गई।

Tags

Next Story