Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना के 249 नये मामले मिले, 6 की मौत

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 249 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही शहर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,34,773 तक पहुंच गई। वहीं, संक्रमण की दर बढ़कर 0.42 फीसदी हो गई। पिछले छह दिनों में दिल्ली में एक ही दिन में संक्रमण के नए मामलों की संख्या 200 से नीचे दर्ज की जा रही थी। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, पिछले दिन किए गए 58,725 नमूनों की जांच में 249 नए मामले सामने आए हैं।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में 249 नए कोविड मामले, 267 रिकवरी और 6 मौतें दर्ज़ की गई हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2021
कुल मामले: 6,34,773
कुल रिकवरी: 6,22,381
मृत्यु: 10,841
सक्रिय मामले: 1,551 pic.twitter.com/j2EoXZtxSd
इसके मुताबिक, कोविड-19 के छह और मरीजों की मौत के बाद अब तक इस घातक वायरस से 10,841 लोग जान गंवा चुके हैं। राष्ट्रीय राजधानी में फिलहाल 1551 मरीज उपचाराधीन हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में 249 नए कोविड मामले, 267 रिकवरी और 6 मौतें दर्ज़ की गई हैं। नये संक्रमण को मिलाकर दिल्ली में अब कुल 6,34,773 संक्रमितों की संख्या हो गई है। वहीं इस महामारी से अब तक 6,22,381 लोग ठीक होकर अपने घर चले गये।
कोरोना महामारी से दिल्ली में अब तक 10,841 लोगों की मौत हो चुकी हैं। दिल्ली में इस समय 1,551 सक्रिय मामले है। जिसमें से 583 होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे है। दिल्ली में पॉजिटिव रेट 0.48 फीसदी है। राजधानी में पिछले 24 घंटे में 58725 लोगों की कोरोना टेस्ट किये जा चुके है। जिसमें से 31 हजार से अधिक आरटीपीसीआर से लोगों के टेस्ट किये गये वहीं, करीब 28 हजार लोगों की रैपिड एंटीजन से टेस्ट किये गये है। दिल्ली में अब तक 1 करोड़ 61 लाख से अधिक लोगों के टेस्ट किये जा चुके है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS