Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना के 266 नये मामले सामने आये, सात और लोगों की मौत

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना के 266 नये मामले सामने आये, सात और लोगों की मौत
X
Delhi Coronavirus Update: दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों की संख्या 6,33,542 से अधिक हो गई है और मृतकों की संख्या 10,789 पर पहुंच गई है।

Delhi Coronavirus Update दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से गिरावट आ रही है। अब दिल्ली में औसतन 300 के आस-पास के मामले सामने आ रहे है। इसी बीच, दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 266 नये मामले सामने आये है। इस महामारी के कारण सात और मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों की संख्या 6,33,542 से अधिक हो गई है और मृतकों की संख्या 10,789 पर पहुंच गई है।

दिल्ली में इस समय 2060 सक्रिय मरीज

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार शहर में इस समय 2,060 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि संक्रमण की दर बढ़कर 0.37 प्रतिशत हो गई। बृहस्पतिवार को संक्रमण की दर 0.28 प्रतिशत थी। बुलेटिन के अनुसार अब तक इस महामारी से 6,20,693 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है या वे शहर से बाहर चले गये है। इसके अनुसार, कोविड अस्पतालों में कुल 9,068 बिस्तरों में से 8,125 रिक्त हैं।

दिल्ली के लोगों में जागरूकता से कोविड मामलों में आई गिरावट

दिल्ली में कोविड-19 के नये मामलों, मौतों और संक्रमण की दर में गिरावट के लिए तेजी से किये गये रोकथाम के उपायों, आबादी के एक हिस्से के रोग प्रतिरोधक क्षमता हासिल करने और बाहर के रोगियों की कम संख्या को श्रेय दिया जा सकता है। इनमें से कुछ ने हालांकि कहा कि वास्तविक स्थिति का पता लगाना कठिन है क्योंकि हल्के लक्षण वाले कई लोगों की जांच नहीं हुई हैं। दिल्ली के सबसे बड़े स्वास्थ्य केन्द्र लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल के चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने कहा कि बड़े स्तर पर जांच और संपर्कों का पता लगाने से अधिकारी कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में समर्थ हुए।

Tags

Next Story